Bhopal News: पटरी पार करते वक्त हुआ हादसा

Share

Bhopal News: शव की हुई पहचान, पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। रेलवे पटरी पार करते वक्त हुए एक हादसे में एक व्यक्ति की ट्रेन से टकराकर मौत (Bhopal Suspicious Death) हो गई। उसकी पहले पहचान नहीं हुई थी। हालांकि प्रयासों के बाद उसकी शिनाख्तगी कर ली गई। यह मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के ऐशबाग थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है।

भाई को बताई घटना

ऐशबाग थाना पुलिस के अनुसार 12 दिसंबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे एक व्यक्ति के मौत की सूचना मिली थी। जिसके बाद थाने से चार्ली स्टाफ में तैनात आरक्षक बनारसी पाल को भेजा गया। शव सुभाष नगर फाटक के पास रेलवे पटरी पर मिला था। शव की पहचान रामबाबू कुशवाहा पिता बालाराम कुशवाहा उम्र 40 साल के रुप में हुई। वह मूलत: रायसेन के गैरतगंज इलाके में रहता था। रामबाबू कुशवाहा (Rambabu Kushwaha) यहां बरखेड़ा पठानी स्थित कृष्णा नगर में रहता था। वह मकानों में से​ट्रींग लगाने का काम करता था। शव की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हई है। ऐशबाग पुलिस मर्ग 47/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि हादसा जल्दबाजी में पटरी पार करते वक्त हुआ है। शव पीएम के लिए भेजा गया है। पुलिस को उसके भाई का इंतजार है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Shahdol News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud News: छत्तीसगढ़ के कपड़ा व्यापारी को शराब कारोबारी ने ठगा
Don`t copy text!