Bhopal News: सरकार, सुध लो क्योंकि एमपी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आंख मूंद ली है 

Share

Bhopal news: राजधानी में एक बार फिर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर हुई मौत, छत डालते वक्त लोहे का सरिया चपेट में आया

Bhopal News
ऐशबाग थाना, भोपाल शहर— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के अधिकांश इलाकों में भवन की हाईट के मुकाबले हाईटेंशन लाइन बौने हो चले हैं। यह समस्या भोपाल (Bhopal News) शहर के कई हिस्सों में हैं। अमूमन हर महीने एक घटना होती है। ऐसा ही ताजा मामला भोपाल शहर के ऐशबाग इलाके में आया है। यहां छत डालने के दौरान बिछाया जा रहा लोहा हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। जिस कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजकर अपनी जांच शुरु कर दी है।

शहर के इन इलाकों में भी हो चुकी है घटनाएं

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार नियामत अली (Niyamat Ali) पिता मकबूल उम्र 30 साल की करंट लगने से मौत हो गई है। वह ईटखेड़ी थाना क्षेत्र स्थित लांबाखेड़ा (Lambakheda) में रहता था। वह निर्माणाधीन मकान में सरिया बांधने का काम लेता था। पुलिस ने बताया कि नियामत अली ऐशबाग थाना क्षेत्र में स्थित गुरुनानकपुरा (Gurunanakpura) में एक मकान में सरिया बांध रहा था। तभी वहां मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से सरिया टच हो गया। जिस कारण वह बुरी तरह से करंट की चपेट में आ गया। उसको इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इस मामले की जांच एसआई प्रदीप गुर्जर (SI Pradeep Gurjar) कर रहे है। ऐशबाग पुलिस मर्ग 59/24 कायम कर लिया है। उल्लेखनीय है कि ऐशबाग से पूर्व बागसेवनिया, गौतम नगर, छोला मंदिर और निशातपुरा थाना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौतें हो चुकी है। इसमें अधिकांश घटनाएं छोला मंदिर और निशातपुरा इलाके में हुई है। इसके बावजूद मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी मौन हैं।  (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Fake Army Officer News: गर्लफ्रेंड को मनाती रही पुलिस
Don`t copy text!