Bhopal News: राजधानी में ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस सुस्त

Share

Bhopal News: नशे में धुत वाहन चालक ने मचाया आतंक, कटारा में मोपेड सवार बहनों को उड़ाया फिर बागसेवनिया में पांच वाहनों को टक्कर मारी, भीड़ ने वाहन चालक को दबोचकर पुलिस को सौंपा

Bhopal News
फाइल फोटो — थाना बागसेवनिया, भोपाल

भोपाल। त्यौहारों में यातायात को लेकर पुलिस के इंतजाम सड़क पर दूर—दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। हम यह बात यूं ही नहीं कर रहे। यह सनसनीखेज घटना भोपाल (Bhopal News) शहर की है। इसमें नशे में धुत ड्रायवर ने पहले एक्टिवा सवार दो बहनों को उड़ा दिया। फिर उसने आगे जाकर कार, वैन समेत पांच वाहनों पर कार चढ़ाकर चकनाचूर कर दिया। इस पूरी घटना में जनहानि के समाचार नहीं हैं।

इन वाहनों को टक्कर मारकर उड़ाता रहा आरोपी

इस मामले में आरोपी एमपी—04—जेडई—9383 का चालक है। जिसको बागसेवनिया इलाके में दबोच लिया गया है।  उसने पहले विश्वकर्मा मंदिर के सामने रहने वाली रीतू शर्मा (Reetu Sharma) पिता हीरालाल शर्मा उम्र 23 साल के वाहन में टक्कर मारी थी। वह एक्टिवा एमपी—04—एसटी—5484 पर सवार होकर बहन संगीता शर्मा (Sangeeta Sharma) के साथ घर जा रही थी। दोनों बहनें घरों में काम करती है। मोपेड पर लहारपुर टॉप एंड टाउन के सामने एमपी—04—जेडई—9383 के चालक ने टक्कर मार दी थी। जिसमें रीतू शर्मा और उसकी बहन संगीता शर्मा जख्मी हो गई। इसके बाद उसी कार के चालक ने दूसरी दुर्घटना बागसेवनिया इलाके में की। यहां आरोपी वाहन चालक ने पल्सर एमपी—04—एनडब्ल्यू—7992, कृष्णकांत नागर की कार एमपी—38—सीए—1307 और वैन एमपी—04—एलडी—6174, राहुल गवई (Rahul Gawai) की बाइक एमपी—04—क्यूएम—1713 और एक्टिवा एमपी—07—एसएन—9961 पर चढ़ा दी।

इन्होंने दर्ज कराया थाने में मुकदमा

बागसेवनिया थाना पुलिस ने 167/23 धारा 279 लापरवाही से वाहन चलाने का मामला (Bhopal News) दर्ज किया है। जिसकी शिकायत अखिलेश चौहान (Akhilesh Chauhan) पिता शांतिलाल जी चौहान उम्र 34 साल ने दर्ज कराई। वे रामेश्वरम एक्सटेंशन में रहते हैं और न्यूज चैनल में इंजीनियर हैं। अखिलेश चौहान घटना के वक्त अपनी पल्सर बाइक लेकर अरविंद विहार स्थित काबुली किराना स्टोर (Kabuli Kirana Store) आए थे। वहां पर बेकस्मिथ बैकर्स के संचालक कृष्णकांत नागर (Krishnakant Nagar) की कार और उनके कर्मचारियों के वाहन भी खड़े थे। सभी वाहनों में भारी नुकसान हुआ है। जबकि कटारा हिल्स ने रीतू शर्मा की शिकायत पर 64/23 धारा 279/337 का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में चालक अजय तिवारी पिता स्वर्गीय देवी प्रसाद तिवारी उम्र 44 साल को गिरफ्तार कर लिया है। वह बागमुगालिया स्थित फ्लावर सिटी में रहते हैं। अजय तिवारी (Ajay Tiwari) केनरा बैंक में नौकरी भी करते हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: एमपी में संगठन के अल्गोरिदम के भरोसे भारतीय जनता पार्टी
Don`t copy text!