MP Cop News: माफियाओं ने एएसआई को कुचलकर मारा 

Share

MP Cop News: रेत से भरा ट्रैक्टर रोका तो दिया वारदात को अंजाम, वारंट पकड़ने जाते वक्त हुई थी घटना

Bhopal Murder News
File Image

शहडोल/भोपाल। मध्यप्रदेश में सक्रिय रेत माफिया ने एएसआई को कुचलकर मार डाला। यह घटना शहडोल (MP Cop News) जिले में हुई है। हमले में ब्योहारी थाने में तैनात एएसआई महेंद्र प्रसाद बागरी की शहादत हो गई। घटना के वक्त वे वारंट को पकड़कर वापस लौट रहे थे। उन्होंने ट्रैक्टर—ट्रॉली को रोकने हाथ दिया तो उन्हें कुचल दिया गया।

पटवारी की हो चुकी हत्या

घटना की जानकारी मिलने के बाद एडीजी डीसी सागर समेत अन्य अफसर सक्रिय हुए। घटना बड़ौली हैलीपेड के पास हुई थी। घटना के वक्त उनके साथ एएसआई गया प्रसाद कनौजिया और आरक्षक संजय भी थे। यह वारदात 4 मई की रात को हुई थी। पुलिस ने इस मामले में फरार ट्रैक्टर चालक विजय उर्फ राज रावत और आशेतोष सिंह उर्फ छोटू को दबोच लिया गया गया। ट्रैक्टर मालिक सुरेंद्र सिंह (Surendra singh) अभी फरार है। दिवंगत एएसआई महेश प्रसाद बागरी (ASI Mahesh Prasad Bagri) की तीन बेटियां है। जहां घटना हुई वहां पर कुछ महीने पहले ही एक पटवारी पर भी जानलेवा हमला रेत माफिया के लोगों ने किया था। इस घटना के बाद पूरे मध्यप्रदेश में राजनीति भी शुुरु हो गई। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने कहा कि दोषियों को बख्शेंगे नहीं। वहीं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी(Jeetu Patwari) , पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कानून—व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को जमकर कोसा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot News: सरेराह स्कूल टीचर का मोबाइल छीना
Don`t copy text!