MP BJP News: पिछड़ा वर्ग मोर्चा के संभाग प्रभारी, सह प्रभारी घोषित

Share

MP BJP News: प्रदेश अध्यक्ष की सहमति मिलने के बाद संगठन ने लिया अपना निर्णय

MP BJP News
मध्यप्रदेश भाजपा मुख्यालय— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व मोर्चा के प्रदेश प्रभारी रणवीर सिंह रावत (Ranveer Singh Rawat) की सहमति से पिछड़ा वर्ग मोर्चा (MP BJP News) के संभाग प्रभारी एवं सह प्रभारी घोषित किए गए हैं।

इन्हें मिली जिम्मेदारी

चंबल संभाग प्रभारी सुशील वर्मा एवं सह प्रभारी रतन सिंह रावत, ग्वालियर संभाग प्रभारी हमीर सिंह पटेल एवं सह प्रभारी हितेन्द्र प्रताप सिंह, सागर संभाग प्रभारी सुरेश सोनी एवं सह प्रभारी लखन दांगी, रीवा संभाग प्रभारी रेखा यादव एवं सह प्रभारी शत्रुघन पटेल, शहडोल संभाग प्रभारी राजेश पटेल एवं सह प्रभारी रामकुमार साहू, जबलपुर संभाग प्रभारी संतोष राठौर एवं सह प्रभारी दीपक नरवरिया, नर्मदापुरम संभाग प्रभारी राजाराम शिवहरे एवं सह प्रभारी रामनिवास गुर्जर, भोपाल संभाग प्रभारी संजय राय एवं सह प्रभारी पवन सेन, इंदौर संभाग प्रभारी पूनमचन्द्र पटवारे एवं सह प्रभारी धीरज पाटीदार, उज्जैन संभाग प्रभारी नानूराम कुमावत एवं सह प्रभारी नरेन्द्र राठौर को घोषित किया गया है।

यह भी पढ़िए: दुनिया के ताकतवर बोलने वाले देश के राष्ट्राध्यक्ष यूक्रेनी महिलाओं के साथ हो रही इन घटनाओं पर चुप है, जबकि मानवीय सभ्यता के लिए यह खतरनाक संकेत हैं

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP BJP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: तालाब ने दो दिन बाद उगली लाश
Don`t copy text!