Bhopal News: दलित अतिथि शिक्षक को नौकरी से किया मरहूम

Share

Bhopal News: अयोग्य श्क्षिक को पद पर रखने का विरोध करने पर पीटा गया, थाने पहुंचा मामला

Bhopal News
File Photo

भोपाल। दलित शिक्षक की जगह दूसरे को अवसर देने पर विरोध करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। उसको जाति से अपमानित करते हुए उसकी पिटाई भी लगा दी गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के बैरसिया थाना इलाके की है। यहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय में एक दलित व्यक्ति ने अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन किया था। लेकिन, उसकी जगह दूसरे को अवसर दे दिया गया।

स्कूल में तैनात है कर्मचारी

बैरसिया थाना पुलिस के अनुसार 27 सितंबर की दोपहर लगभग बारह बजे 653/22 धारा 294/506/3(1)द/3(2)घ/3(2) (व्हीए गाली-गलौज, धमकाना और एट्रोसिटी एक्ट का मामला) दर्ज किया है। शिकायत बृजेश शाक्य पिता दुर्गा प्रसाद शाक्य उम्र 36 साल ने दर्ज कराई है। वह वार्ड 18 दाल मील बैरसिया इलाके में रहते है। पुलिस के मुताबिक बृजेश शाक्य (Brajesh Shaky) ने माध्यमिक शाला बैरसिया में अतिथि शिक्षक केे लिए आवेदन किया था। जब वह आवेदन पर अधिकारियों ने उनसे चयन होने पर संपर्क किया। इसके बाद वह अपने आवेदन की वस्तु स्थिति  जानने पहुंचा था। अधिकारियों ने उन्हे कहा कि वह किसी और को अतिथि शिक्षक नियुक्त कर चुके है। बृजेश शाक्य ने उस व्यक्ति की योग्यता पूछी तो आरोपी ने उसे जाति से अपमानित करते हुए धमकाया। इस मामले का आरोपी मोहन लाल शर्मा (Mohan Lal Sharma) है। वह सरकारी स्कूल में तैनात है। जिसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: आधी रात घर में घुसा पड़ोसी, ब्लैड से काटी लड़की की मच्छरदानी
Don`t copy text!