Bhopal News: बाल—बाल बचे इंडस इंड बैंक के डिप्टी मैनेजर, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने सड़क किनारे खड़ी आल्टो कार को टक्कर मारकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। जिसमें पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
घटना के वक्त यह बोलकर फरार हो गया था आरोपी
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार सतेंद्र मिश्रा (Satendra Mishra) पिता श्रीधर मिश्रा उम्र 35 साल कोलार रोड स्थित महाबली नगर (Mahabali nagar) में रहते है। वे शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित त्रिलंगा में इंडस इंड बैंक (IndusInd Bank) में डिप्टी मैनेजर हैं। सतेंद्र मिश्रा 21 मार्च को आल्टो कार (Alto Car) एमपी—17—सीसी—9070 से बैंक पहुंचे। उन्होंने कार बैंक के सामने पार्क कर दी थी। शाम लगभग छह बजे पानी के टैंकर (Tanker) एमपी—04—एजे—2416 के चालक ने आकर टक्कर मार दी। उस वक्त आरोपी वाहन चालक ने समझौता कर लिया था। उसका कहना था कि वह कार में हुए नुकसान की भरपाई कर देगा। लेकिन, बाद में वह चालक मुकर गया। जिस कारण 27 मार्च को उन्होंने थाने में पहुंचकर प्रकरण 107/25 दर्ज कराया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।