Bhopal News: दीवार फिल्म का अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया डॉयलॉग याद है ना ‘आज खुश तो बहुत होगे’, कुछ ऐसा ही करके तनाव फैला दिया
भोपाल। अमिताभ बच्चन की चर्चित फिल्म दीवार आपको याद ही होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भगवान शिव मंदिर में जाकर संवाद करते है। जिसमें वे कहते हैं कि ‘आज खुश तो बहुत होगे तुम… देखो जो आज तक तुम्हारे मंदिर की सीढ़ियां नहीं चढ़ा…जिसने आज तक तुम्हारे सामने सर नहीं झुकाया…जिसने आज तक कभी तुम्हारे सामने हाथ नहीं जोड़े…वो आज तुम्हारे सामने हाथ फैलाए खड़ा है…। कुछ ऐसे ही अंदाज में घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी थाना क्षेत्र में हुई है। इस दौरान लोगों ने रोका तो आरोपी ने लोगों को धमका दिया। जिसके बाद पुलिस को सामने आकर उसके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी।
भगवान के सामने खड़े होकर यह बोल रहा था शराबी
चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में शिकायत भारती अहिरवार (Bharti Ahirwar) पति तुलसी अहिरवार उम्र 35 साल ने दर्ज कराई है। वे बाबा नगर ( Baba Nagar) बस्ती के पास रहती है। घर के ही नजदीक एक शिव मंदिर (Shiv Mandir) है। भारती अहिरवार घरेलू काम करती है। जबकि पति तुलसी अहिरवार (Tulsi Ahirwar) मजदूरी करता है। पुलिस ने बताया कि भारती अहिरवार के घर के पास पीपल का पेड़ है। उसके ही समीप शिव मंदिर है। उस मंदिर पर 20 दिसंबर की शाम लगभग सात बजे छोटू उर्फ हर्ष पहुंचा। वह शराब पिया हुआ था। वह मंदिर के सामने खड़े होकर भगवान से बोलने लगा ‘मेरा इतना सा काम नहीं किया… तुम कुछ काम के नहीं हो…। इसके बाद वह मूर्ति पकड़कर उसे झंझोड़ने लगा। यह देखकर भारती अहिरवार ने उसे आकर रोका। वह उन्हें धमकाते हुए कहने लगा कि यह उसके और भगवान के बीच का मामला है। यह बोलकर वह धमकाते हुए गाली—गलौज करने लगा। जिस कारण मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 282/24 दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच एएसआई सुनील गुर्जर (ASI Sunil Gurjar) कर रहे हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।