Bhopal News: बारह घंटे में पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर यह कर दिया साफ कि गांजे को लेकर नहीं किया गया था जानलेवा हमला
भोपाल। राजधानी में एक दिन पहले एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला किया था। गंभीर रुप से जख्मी युवक एक घर में घुसा और लोगों से जान बचाने की गुहार लगाई। खून से लथपथ उसके वीडियो के साथ यह संदेश भी प्रसारित हुआ कि हमले के पीछे गांजा तस्कर है। हालांकि बारह घंटे बाद भोपाल (Bhopal News) शहर के तलैया थाना पुलिस ने साफ कर दिया कि गांजा तस्करी के लिए नहीं बल्कि चाय पीने के दौरान हुए विवाद में ऐसा हुआ। जिसमें पुलिस ने तत्परता के साथ गंभीरता दिखाते हुए बारह घंटे में आरोपियों को दबोच लिया। बहरहाल, शहर नशे के सौदागरों से जमकर उबल रहा है। फिलहाल यह बोलकर पुलिस ने मामले को हल्का जरुर कर दिया है।
पुलिस ने यह दिया है आधिकारिक रुप से बयान
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह वारदात 01—02 नवंबर की दरमियानी रात तीन बजे हुई थी। हमले में जख्मी बाणगंगा निवासी परवेज सलमान (Parvez Salman) अपने दोस्त आमिर पाशा (Ameer Pasha) के साथ इतवारा (Itwara) में चाय पीने गया था। वहां पर पहले से खड़े कुछ लडकों से आमिर पाशा का पुराना विवाद था। उसको देखकर गाली—गलौज करते हुए उस पर हमला किया गया। चाकूओं से आमिर पाशा और परवेज सलमान पर कई वार किए गए। जिस पर पुलिस ने प्रकरण 338/24 दर्ज किया था। पुलिस ने यह प्रकरण परवेज उर्फ सलमान पिता मुन्ने खाँ उम्र 32 साल निवासी आजाद नगर (Aajad Nagar) अशोका गार्डन की शिकायत पर दर्ज किया था। इसी प्रकरण में शामिल आरोपी सोम कुचबंदिया (Som Kuchbandiya) पिता स्व.धरमू कुचबंदिया उम्र 24 साल, तिलक कुचबंदिया (Tilak Kuchbandiya) पिता मुकेश कुचबंदिया उम्र 18 साल, शिवा कुचबुंदिया (Shiva Kuchbandiya) पिता मंगल कुचबंदिया उम्र 18 साल और कुनाल कुचबुंदिया (Kunal Kuchbandiya) पिता श्याम कुचबुंदिया उम्र 18 साल को गिरफ्तर किया गया। यह सभी आरोपी इतवारा के तिलक मार्केट (Tilak Market) और छ: कौड़ी मंदिर के सामने रहते हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।