Bhopal News: सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Share

Bhopal News: आमलेट खाते वक्त हुआ ऐसा वाक्या कि पुलिस तक पहुंचा मामला

Bhopal News
हबीबगंज थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। सिक्योरिटी गार्ड दुकान पर जाकर आमलेट खा रहा था। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।

पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार घटना 23 फरवरी की शाम लगभग सवा सात बजे हुई थी। मृतक गोविंद विश्वास (Govind Vishwas) पिता एनएल विश्वास उम्र 55 साल है। वह टीटी नगर स्थित प्रियदर्शनी नगर में रहता था। वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। मृतक के बेटे गौरव विश्वास ने पुलिस को बताया कि गोविंद विश्वास घर से पैदल आमलेट खाने विट्ठल मार्केट गया था। जहां आमलेट की दुकान पर आमलेट खाते समय बेहोश हो गया। उसे एंबुलेंस से हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) लेकर गए थे।  जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरव विश्वास ने बताया कि मृतक को एक महीने पूर्व पैरालाइसिस भी हुआ था। मामले की जांच एसआई रमेश साहू (SI Ramesh Sahu) कर रहे हैं। हबीबगंज पुलिस मर्ग 08/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Veterinary Hospital: डॉक्टरों ने घर में घुसकर ज्वाइंट डायरेक्टर को धोया
Don`t copy text!