Bhopal News: इंजीनियर की फांसी पर तो दूसरे व्यक्ति की रेलवे पटरी पर मिली थी लाश
भोपाल। इंजीनियर समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज और शाहपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस को इंजीनियर की लाश फांसी के फंदे पर तो दूसरे व्यक्ति की लाश रेलवे पटरी पर मिली थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिए हैं। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आत्महत्या के दोनों मामलों में पुलिस को वजह पता चलेगी।
इन्होंने दी थी सूचना
हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार 12 अक्टूबर की सुबह साढ़े आठ बजे जेपी अस्पताल से डॉक्टर डॉक्टर अग्रवाल (Dr Agrawal) ने एक युवक को मृत हालत में लेकर आने की जानकारी दी थी। शव की पहचान आशीष पटेल पिता सत्यनारायण पटेल उम्र 24 साल के रूप में हुई। वह शिवाजी नगर इलाके में रहता था। उसे परिजन फांसी के फंदे से उतारकर ले गए थे। आशीष पटेल (Ashish Patel) ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली थी। वहीं पिता सत्यनारायण पटेल (Satyanarayan Patel) मानव अधिकार आयोग में नौकरी करते हैं। इसी तरह शाहपुरा पुलिस को दानापानी रेस्टोरेंट के नजदीक रेलवे पटरी पर लाश मिली। जिसकी सूचना पुलिस को राजेश दुबे (Rajesh Dubey) ने दी थी। शव 24 वर्षीय अंकित दुबे (Ankit Dubey) का था। वह नरेला इलाके में रहता था। वह मंगलवार सुबह घर से ड्यूटी जाने का बोलकर निकला था। उसके बाद से अंकित दुबे घर नहीं पहुंचा था।
यह कर रही है पुलिस कार्रवाई
हबीबगंज पुलिस मर्ग 43/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं शाहपुरा पुलिस मर्ग 29/22 दर्ज कर मामले में पड़ताल करने का दावा कर रही है। पुलिस को अब तक दोनों ही घटनाओं में किसी तरह के सुसाइड नोट नहीं मिले हैं। जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार या आवेश आना मानसिक अवसाद की निशानी है। यदि यह लक्षण प्रतीत होते हैं तो 18005990019 पर संपर्क करें। यहां चौबीस घंटे मनोचिकित्सक निशुल्क परामर्श के लिए उपलब्ध रहते हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं