Bhopal Crime: बुखार की टैबलेट खाने के बाद मौत

Share

चौबीस घंटों के दौरान तीन व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Bhopal Suspicious Death
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बुखार आने पर टैबलेट खाने के बाद एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत का यह मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के अवधपुरी थाना क्षेत्र का है। इसके अलावा बागसेवनिया और ईटखेड़ी इलाके में अधेड़ महिलाओं की मौत हुई है। पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

अवधपुरी थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि इलाके में पत्रकार द्विवेदी मोहल्ला है। यहां रीगल टाउन नाम से कॉलोनी है। जिसमें रहने वाले 25 वर्षीय सहस्त्र देव त्रिवेदी (Sahastra Dev Trivedi) की मौत हो गई। वे मुंबई से पिछले दिनों भोपाल आए थे। उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट भी कराया था। हालांकि टेस्ट रिपोर्ट नैगेटिव आई थी। इस बीच सहस्त्र देव की तबीयत बिगड़ी उसे तेज बुखार आया था। जिसके बाद उसने गोली खाई थी। यह खाने के बाद उसकी मौत हो गई। इधर, बागसेवनिया स्थित साकेत नगर—9ए निवासी 55 वर्षीय गीता वर्मा की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गीता को मधुमेह का रोग भी था। भोजन के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिवार उन्हें एम्स अस्पताल लेकर पहुंचा था। उधर, ईटखेड़ी थाना क्षेत्र के अरवलिया निवासी 40 वर्षीय सरजू बाई की मौत हो गई। सरजू बाई ने 2 अप्रैल को स्वयं को आग लगा लिया था। पुलिस ने बताया कि सरजू की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी। उसका हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder Case: मधुर कोरियर कंपनी के कर्मचारी की हत्या

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!