Bhopal News: फसल चोरी का आरोप लगाकर पीटा 

Share

Bhopal News: बेटे की मौके पर पहुंचकर माता—पिता ने बचाई जान, पुलिस ने जख्मी का कराया इलाज

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। फसल चोरी करने के आरोप पर तीन व्यक्तियों ने बेल्ट से पीटकर पीड़ित को अधमरा कर दिया। यह घटना (Bhopal News) खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। वह अपने माता—पिता के साथ खजूरी सड़क इलाके में रह रहा है। उसको घर जाते वक्त आरोपियों ने रोक लिया था।

यह बोलकर जताया गया था शक

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार जख्मी राजकुमार पुरविया (Rajkumar Purviya) पिता कमल सिंह पुरविया उम्र 19 साल है। वह खजूरी सड़क स्थित ग्राम जाटखेड़ी (Jaatkhedi) में रहता है। हालांकि वह मूलत: राजगढ़ (Rajgarh) जिले के तलेन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अमलाह (Amlah) का रहने वाला है। राजकुमार पुरविया ने बताया कि घटना वाले दिन रात करीब आठ बजे वह खजूरी सड़क से अपने घर जा रहा था। वह टीलाखेड़ी पुलिया के पास पहुंचा तो उसे खोखरिया (Khokhriya) में रहने वाला आरोपी अशोक (Ashok) अपने दो साथियों के साथ मिला। उसके दो साथी टीलाखेड़ी के रहने वाले साथी अर्जुन ओर छोटू के साथ रास्ते में मिला। आरोपी कहने लगा कि उसने गेहूं चोरी किया है। यह बोलकर उसको बेल्ट से पीटा जाने लगा। शुरू मचाकर उसने माता-पिता को बुलाया। वह भी उसके पीछे ही चल रहे थे। पिता कमल सिंह पुरविया (Kamal Singh Purviya) और मां कृष्णा बाई पुरविया (Krishna Bai Purviya) वहां आई तो आरोपी वहां से भाग गए

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सुल्तानिया अस्पताल के गेट पर मिली लाश 
Don`t copy text!