एक महीने बाद एसपी के आदेश से अशोका गार्डन पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
भोपाल। थाने की सीमा के विवाद (Bhopal News) के आपने कई किस्से सुने होंगे। भोपाल में भी इन किस्सों (Bhopal Crime) की कमी नहीं हैं। गैंग रेप (Bhopal Gang Rape) हो या फिर जालसाजी के मुकदमे। सारे सीमा विवाद में उलझे थे। एक अन्य मामला (Bhopal Police Station Area Dispute) भी सामने आया है। यह मामला एक युवक की मौत (Bhopal Suspicious Death) का है। घटना एक महीने पहले की है। अब एसपी भोपाल की फटकार के बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मामला भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है। मौत का यह मामला सिंगरौली जिले में पहुंचा था।
अशोका गार्डन पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com से बताया कि सिंगरोली के कोतवाली में रहने वाला सुरेंद्र कुमार शाह (Surendra Kumar Shah Death) उम्र 18 साल की मौत हो गई थी। वह भोपाल में अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के पंजाबी बाग में कैपरी हाउस में काम करता था। उसकी अचानक तबीयत खराब होने के कारण उसे 12 दिसंबर, 2019 को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में अस्पताल के डॉक्टरों ने सिंगरोली पुलिस को मौत की जानकारी दी थी। खबर मिलने पर सिंगरोली पुलिस ने असल मर्ग कायम करने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि युवक भोपाल में रहता था। वहीं काम करता था। इलाज के दौरान उसकी मौत भी भोपाल में हुई है। इस बात की जानकारी एसपी को दी गई जिसके बाद उन्होंने अशोका गार्डन थाना पुलिस को मर्ग कायम करने के आदेश दिए।
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
मंगलवारा पुलिस ने बताया कि परासिया थाना छिंदवाड़ा की रहने वाली डेमा नाम के एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने बताया कि वह मूलत: छिंदवाड़ा के रहने वाले है। परिवार आर्थिक रुप से कमजोर है। मेहनत मजदूरी करके घर खर्च चलाते थे। भोपाल में बांस की डलियां बनाने का काम करने लगे थे। परिवार भारत टॉकीज फुटपाथ पर ही रहता था। रात करीब 8 बजे डेमा खाना खाने के दौरान वही फुटपाथ से उतरकर मंडी गई थी। वहां से लौटने के दौरान अचानक वह बेहोश होकर गिर गई थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बयान के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी ।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।