Bhopal News: शराब पीने की बुरी लत से दो लोगों की जान गई

Share

Bhopal News: छोला इलाके में हुई दोनों घटनाएं, एक फांसी के फंदे पर लटका मिला तो दूसरा नशे में गिरकर जख्मी होने से मौत

Bhopal News
छोला मंदिर थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। नशा जीवन बर्बाद कर देता है। इसी लत के कारण दो व्यक्तियों की जान भी चली गई। यह घटनाएं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। एक घटना में पुलिस को लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। जबकि दूसरा व्यक्ति नशे की हालत में गिरकर जख्मी हो गया था। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर लिया है।

फोन नहीं उठाने पर घर भेजा

छोला मंदिर थाना पुलिस के अनुसार 10 दिसंबर की सुबह लगभग 10 बजे जगदीश सेन () Jagdish Senने एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। उसने पुलिस को बताया था कि रिश्तेदार गोलू सेन पिता भरत सेन उम्र 22 साल की मौत हो गई है। वह सत्यज्ञान नगर इलाके में रहता था। गोलू सेन (Golu Sen) सैलून की दुकान चलाता था। उसको शराब पीने की बुरी लत थी। घटना के वक्त परिजन बैर​सिया गए हुए थे। सुबह फोन लगाया तो वह उठा नहीं रहा था। इसलिए जगदीश सेन को घर भेजा गया था। यहां आने पर उसने देखा कि वह फांसी के फंदे पर लटका है। छोला मंदिर पुलिस ने मर्ग 82/21 दर्ज कर लिया है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच करने थाने से हेड कांस्टेबल शत्रुघ्न भदौरिया (HC Shatrughan Bhadouriya) को भेजा गया है।

पत्नी इस लत के कारण छोड़ गई थी

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

इधर, छोला मंदिर पुलिस ने मर्ग 81/21 दर्ज किया है। इसकी सूचना 09 दिसंबर की रात लगभग नौ बजे पुलिस को मिली थी। यह जानकारी पुलिस को दीपू रैकवार (Deepu Railwar) ने दी थी। शव की पहचान शैलू श्रीवास पिता स्वर्गीय राजेश श्रीवास उम्र 30 साल के रुप में हुई है। वह खंजाची बाग रेलवे कॉलोनी में रहता था। पिता राजेश श्रीवास (Rajesh Shrivas) रेलवे कॉलोनी में नौकरी करते थे। उनकी एक साल पहले मौत हुई थी। उनकी जगह पर बेटे शैलू श्रीवास को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। मृतक शराब पीने का आदी था। वह कैंची छोला मैन रोड गली में मिला था। वह कीचड़ के कपड़ों में भी सना था। शैलू श्रीवास (Shelu Shrivas) की एक साल पहले ही शादी हुई थी। शराब पीने के कारण उसकी पत्नी भी साथ नहीं रहती थी। मामले की जांच एसआई शिवकुमार द्विवेदी (SI Shiv Kumar Diwedi) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft News: अगर यह आपकी भी आदत है तो आज से ही बदल लीजिए

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!