Bhopal Suicide Case: बीमारी से तंग ठेकेदार ने फांसी लगाई

Share

Bhopal Suicide Case: महिला समेत तीन व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Bhopal Suicide Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बीमारी से तंग चल रहे एक ठेकेदार ने फांसी (Bhopal Suicide Case) लगा ली। पुलिस को ठेकेदार के कब्जे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इधर, महिला समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तीनों घटनाएं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Hanging Case) की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

गर्दन में था यह रोग

कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार लालघाटी निवासी विजय मित्तल (Vijay Mittal) पिता राधे वल्लभ मित्तल उम्र 55 साल ने फांसी लगा ली। घटना 23 दिसंबर की सुबह 8 बजे की है। विजय मित्तल मूलत: विदिशा (Vidisha) केे रहने वाले थे। यहां लालघाटी में किराए से रहते थे। विजय मित्तल (Vijay Mittal) बेटे गौरव के साथ ठेकेदारी करते थे। पुलिस को ससुाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे गर्दन की तकलीफ से परेशान चल रहे थे। इस बीमारी का इलाज भी चल रहा था। लेकिन, वह ठीक नहीं हो पा रहे थे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस वर्दीधारी एसीपी ने भोपाल के लोगों को यह बोलकर माल बटोर लिया

बाथरुम में मिली लाश

इधर, कोलार स्थित दानिश कुंज निवासी रिचा गुप्ता (Richa Gupta) पत्नी राहुल उम्र 33 साल की मौत हो गई। परिजन उसको बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) ले गए थे। पति राहुल गुप्ता की दूध डेयरी है। घटना 23 दिसंबर की दोपहर हुई। रिचा गुप्ता बाथरुम में अचेत मिली थी। परिजन उसको बंसल अस्पताल ले गए थे। उधर, कोहेफिजा स्थित रेन बसेरा में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   Covid—19 Effect: पुलिस के खुफिया विंग की बदली कार्य प्रणाली

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!