Bhopal News: पिता ने फटकारा तो घर से निकला, लावारिस लाश मिली

Share

Bhopal News: पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, परिजनों के दर्ज किए जाएंगे बयान

Bhopal News
निशातपुरा थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। बीते चैबीस घंटों के दौरान नाबालिग समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) सिटी के निशातपुरा और शाहजहांनाबाद इलाके की है। नााबालिग की मौत को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हुई है। वहीं शाहजहांनाबाद पुलिस ने लावारिस लाश की पुलिस ने पहचान कर ली है।

घर से विवाद करके निकला

निशातपुरा पुलिस के अनुसार 17 अगस्त की सुबह लगभग 11 बजे संतोष कुशवाह (Santosh Kushwaha) ने लाश पड़े होने की सूचना दी थी। निशातपुरा पुलिस मर्ग 42/22 दर्ज कर मामले की जांच करने पहुंची। शव की पहचान गोलू उर्फ मुलायम कुशवाहा पिता संतोष कुशवाहा उम्र 17 साल के रूप में हुई। परिवार मूलतः भिंड का रहने वाला है। यहां संतोष कुशवाहा फुल्की का ठेला लगाते हैं। घटना वाले दिन से पहले एक रात को परिवार घुमकर घर पहुंचा था। जिसके बाद मुलायम कुशवाहा (Mulayam Kushwaha) ने पिता से 200 रूपए मांगे थे। पिता ने इतनी रात को पैसा मांगने को लेकर डांट दिया। जिसके बाद वह घर से निकल गया था। रात भर संतोष कुशवाहा का परिवार उसे तलाशता रहा। इसी बीच वह करोद में पटरी किनारे मिला। इधर, शाहजहांनाबाद पुलिस मर्ग 28/22 दर्ज कर एक मौत के मामले की जांच कर रही है। शव अज्ञात व्यक्ति का था जिसकी पहचान हो गई। लाश ताज मार्केट के सामने 17 अगस्त की रात लगभग साढ़े आठ बजे मिली थी। जिसकी सूचना पुलिस को मोहम्मद अबरार मंसूरी (MOhammed Abrar Mansuri) ने दी थी। शव की पहचान सिरोंज के रहने वाले के रूप में हुई है। वह अपना इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) आया था। इसके बाद वह यहां इलाके में भीख मांगकर जीवन व्यतीत कर रहा था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती महिला ने दम तोड़ा
Don`t copy text!