Bhopal News: कर्फ्यू में घुमने के लिए बदमाश ने चुराई पुलिस की बाइक

Share

Bhopal News: एसटीएफ थाने में तैनात बाबू की घर से चोरी गई थी सरकारी बाइक

Bhopal News
निगरानी बदमाश शिवम कुशवाहा से बरामद चोरी की बाइक

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) स्पेशल टास्क फोर्स से सामने आ रही है। यहां के एक बाबू की पिछले दिनों बाइक चोरी हो गई थी। यह बाइक निगरानी बदमाश कोरोना कर्फ्यू के दौरान चला रहा था। उसको इस बात का यकीन था कि पुलिस की बाइक देखकर उसको कोई रोकेगा—टोकेगा नहीं। पुलिस ने उसे साथी के साथ दो अन्य चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

थाने में दर्ज है कई मुकदमे

तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह (TI DP Singh) के अनुसार 29 मई को जहांगीराबाद इलाके से सरकारी बाइक चोरी गई थी। जिसकी एफआईआर 28 मई को दर्ज हुई थी। शिकायत विवेक शर्मा ने दर्ज कराई थी। वह एसटीएफ में बाबू हैं। इस बाइक को मिसरोद थाने का निगरानी बदमाश शिवम कुशवाहा पिता अंतराम कुशवाहा उम्र 24 साल चोरी कर ले गया था। आरोपी यह बाइक दो दिन तक चलाता रहा। इस बीच वह केवड़े के बाग में गिरवी रखने पहुंचा था। तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को शक वाहन के मिटे नंबर से हुआ था। आरोपी शिवम कुशवाहा (Shivam Kushwaha) ने बताया कि उसने दो अन्य वाहन चोरी भी की है। जिसमें उसके दोस्त अजय उर्फ अज्जू विश्वकर्मा पिता जगदीश विश्वकर्मा निवासी सिंधी कैंप आकांक्षा नगर रायसेन ने मदद की थी।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

यह भी पढ़ें:   Bhopal Property Fraud: एमएलए क्वार्टर में मकान के बदले लिए नोट 

​जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

शिवम कुशवाहा पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। आरोपियों ने मिसरोद और मंडीदीप से भी बाइक चोरी की थी। आरोपी अजय विश्वकर्मा (Ajay Vishwkarma) से भी वाहन जब्त हुआ है। इधर, बागसेवनिया थाना क्षेत्र का जिला बदर बदमाश नानू उर्फ नानेश्वर गतखने पिता स्वर्गीय दुर्गादास गतखने उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया गया है। नानू उर्फ नानेश्वर गतखने (Nanu@Naneshwar Gatkhane) ​जिलाबदर किया गया था। इसके बावजूद वह इलाकेे में घुमता मिला।

Don`t copy text!