Bhopal News: एलएनसीटी कॉलेज में सेंट्रीग बिछाते वक्त हुई दुर्घटना, शव पीएम के लिए भेजा गया, ठेकेदार की लापरवाही सामने आई

भोपाल। एलएनसीटी कॉलेज की छत डालने सेंट्रीग बिछाते वक्त तीसरी मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया थाना इलाके की है। शुरुआती जांच में ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस एलएनसीटी प्रबंधन से ठेकेदार से हुए अनुबंध को लेकर पड़ताल कर रही है।
घटनाक्रम की जानकारी जुटाने मजदूरों के बयान दर्ज
बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 10 फरवरी की सुबह हुई थी। हादसे में गंभीर रुप से जख्मी गगन गर्ग (Gagan Garg) पिता दीनानाथ गर्ग उम्र 30 साल को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी दोपहर तीन बजे मौत हो गई। गगन गर्ग पिपलानी (Piplani) थाना क्षेत्र स्थित प्रभातम् हाईट्स के पास पटेल नगर (Patel Nagar) में रहता था। गगन गर्ग सुपरवाइजर का काम करता था। यहां एलएनसीटी कॉलेज (LNCT College) के भीतर हॉस्टल बन रहा है। जिसकी छत डालने का काम चल रहा है। घटना के वक्त गगन गर्ग ने हेलमेट भी पहना हुआ था। इस मामले की जांच हवलदार राजकुमार पाठक (HC Rajkumar Pathak) कर रहे हैं। पुलिस को जांच में पता चला है कि गगन गर्ग तीसरी मंजिल पर खड़ा था। तभी सेंट्रीग डालते वक्त तीसरी मंजिल से गिर गया था। बिलखिरिया पुलिस मर्ग 10/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। जिसके संबंध में एलएनसीटी प्रबंधन से जानकारी मांगी गई है। वहीं घटना के वक्त मौजूद मजदूरों की जानकारी जुटाई जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।