Bhopal News: पुलिस जब कार्रवाई करने पहुंची तो वहां पहले से बैठी हुई थी मीडिया, उन्होंने लाइव कवरेज किया
भोपाल। ढ़ाबे में अवैध रुप से बिक रही शराब के अड्डे पर पुलिस ने दबिश दी। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया इलाके में की गई है। पुलिस ने ढ़ाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
किस व्यक्ति से खरीदा यह सामने आना बाकी
सुखी सेवनिया (Sukhi Sewaniya) थाना पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई देवलखेड़ी गांव में की गई। यहां कुछ दिनों पहले भोपाल शहर के गौतम नगर (Gautam Nagar) स्थित रहने वाले आशीष सिंह (Ashish Singh) पिता विजय सिंह उम्र 33 साल ने ढ़ाबा खोला था। वह इसी ढ़ाबे से अवैध शराब (Illegal Liquor) बेच रहा था। यह सूचना मिलने पर 03 नवंबर की शाम लगभग साढ़े चार बजे पुलिस टीम ने दबिश दी। ढ़ाबे में तलाशी ली गई तो छह कैन वाली बीयर और 72 क्वार्टर शराब के बरामद हुए। पुलिस ने बरामद शराब की कीमत साढ़े सात हजार रुपए बताई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 240/24 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।