Bhopal News: तमाशबीन लोगों के सामने जहर खाकर की आत्महत्या 

Share

Bhopal News: डायल—100 को कॉल करके दी थी जानकारी, फिर परिजनों को फोन लगाकर आत्महत्या करने वाला व्यक्ति यह बोला

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। हेलो, पुलिस मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। ऐसा करने वाले व्यक्ति ने फिर कहानी भी बताई। उसके बाद एक—एक करके परिजनों को फोन लगाने लगा। इस दौरान वहां तमाशबीन यह पूरा वाक्या देखते रहे। किसी ने रोकने—टोकने का साहस नहीं दिखाया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर कोई हरकत करती तब तक उस व्यक्ति ने जहर ​पी लिया, जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई।

यह कारण बता रही है पुलिस

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर किरार ने मौत की सूचना दी थी। मृतक रमेश भारती (Ramesh Bharti) पिता बद्रीलाल भारती उम्र 40 साल है। उसने यह जानलेवा कदम 15 फरवरी की शाम लगभग छह बजे उठाया था। रमेश भारती को परिजन हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) लेकर गए थे। यहां उसको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक आनंद नगर स्थित न्यू शिव नगर (New Shiv Nagar) इलाके में रहता था। वह मजदूरी करता है। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतक शराब पीने की बुरी लत से घिरा था। जिस कारण अक्सर घर में कलह होती थी। ऐसा ही फिर हुआ तो उसने डायल 100 पर सूचना दी। इसके बाद मोहल्ले के लोगों के सामने जहर खा लिया। उसको इलाज के लिए बहन ललिता भारती (Lalita Bharti) ले गई थी। मामले की जांच एएसआई रामराज सिंह बघेल (ASI Ramraj Singh Baghel) कर रहे है। पिपलानी पुलिस मर्ग 15/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कॉलेज छोड़ने के बहाने सुनसान जगह पर ले जाकर कार में बलात्कार
Don`t copy text!