Bhopal News: नाबालिग ने फांसी लगाकर की खुदकुशी 

Share

Bhopal News: आत्महत्या से पूर्व मां को लिखा भावुक करने वाला पत्र, पुलिस ने पीएम के लिए भेजा शव

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदुशी कर ली। इससे पहले उसने मां को एक पत्र लिखा है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया इलाके की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

पिता का हो चुका है निधन

सुखी सेवनिया (Sukhi Sewaniya) थाना पुलिस के अनुसार जेब से एक सुसाइड नोट पुलिस को बरामद हुआ है। जिसमें लिखा है कि मां मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मेरी आत्महत्या के पीछे किसी का कोई दोष नहीं। नाबालिग के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वह अपने भाई और मां के साथ रहती थी। घटना ग्राम कुरावन भावन की है। सुखी सेवनिया थाना प्रभारी संध्या मिश्रा (TI Sandhya Mishra) ने बताया कि 14 वर्षीय निहारिका अहिरवार (Niharika Ahirwar) ने यह कदम उठाया है। वह नौवीं कक्षा की छात्रा थी। बैरसिया रोड स्थित ग्राम हर्रा खेडा के सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। वह उसी स्कूल के हॉस्टल में रहती थी। तीन दिन पहले वह अपने घर आई थी। निहारिका अहिरवार ने 23 फरवरी की शाम को फांसी लगाई थी। उसे फंदे से उतारकर पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) ले जाया गया था। यहां पर डॉक्टर ने उसे चेक कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना डॉक्टर पुष्पा रानी ने दी थी। सुखी सेवनिया पुलिस मर्ग 08/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तेज रफ्तार ऑटो पलटने से पैर दबा
Don`t copy text!