Bhopal News: नव विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी 

Share

Bhopal News: डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज, दूसरी युवती के साथ चक्कर के शक में होता था पति से विवाद, एसीपी करेंगे मामले की जांच

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। नव विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र की है। नव विवाहिता ने डेढ़ साल पूर्व शादी की थी। पति के साथ दूसरी युवती के चक्कर को लेकर घर में कलह होती थी। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस कारण मौत की अभी ठोस वजह सामने नहीं आई है। प्रकरण नव विवाहिता की मौत का है इसलिए जांच एसीपी एमपी नगर संभाग अक्षय चौधरी करेंगे।

पति सीहोर में रहने वाली मां के पास जा रहा था

अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना पुलिस के अनुसार इस घटना की जानकारी पुलिस को 01 सितंबर की शाम लगभग साढ़े छह बजे कुनाल अहीरे (Kunal Ahire) ने दी थी। वह पुरानी विधानसभा के सामने बस्ती में दो महीने पहले ही किराए से रहने आया था। उसने बताया कि उसकी 22 वर्षीय पत्नी मुस्कान अ​हीरे (Muskan Ahire) ने फांसी लगा ली है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि मुस्कान अहीरे के पिता पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित आनंद नगर (Anand Nagar) में रहते हैं। वह ठेला लगाने का काम करते हैं। उसने डेढ़ साल पहले माता—पिता की मर्जी के खिलाफ कुनाल अहीरे (Kunal Ahire) के साथ शादी की है। घटना वाले दिन दोपहर में मृतका का पति के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद वह सीहोर (Sehore) में रहने वाली मां के पास वह जा रहा था। जब वह बस में था तब दोपहर में लगभग साढ़े तीन बजे उसके पास कॉल भी आया था। जिस कारण वह वापस लौट आया। घर पहुंचा तो पत्नी उसे फांसी के फंदे पर लटकी मिली। अरेरा हिल्स पुलिस मर्ग 16/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Government Employee Protest: भत्ते और राहत का वित्त मंत्री ने बताया अंतर
Don`t copy text!