Bhopal News: फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश

Share

Bhopal News: नहीं मिला पुलिस को कोई सुसाइड नोट, जांच के लिए मोबाइल किया गया जब्त

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पुलिस को एक व्यक्ति की लाश फांसी के फंदे पर लटकी (Bhopal Suicide News) मिली है। मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। लेकिन, उसके पीछे कारण अभी पता नहीं चले हैं। यह घटना भोपाल सिटी (Bhopal News) के कोलार इलाके की है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

इसलिए जांच में लिया मोबाइल

कोलार थाना पुलिस के अनुसार 04 फरवरी की रात लगभग साढ़े आठ बजे जेके अस्पताल से डॉक्टर नम्रता शर्मा ने एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। शव की पहचान संजय कपरे पिता हरिसिंह कपरे उम्र 25 साल के रुप में हुई। वह मूलत: छिंदवाड़ा का रहने वाला था। यहां भाई के साथ अमर विहार कॉलोनी में रहता था। संजय कपरे (Sanjay Kapre) और उसका बड़ा भाई संतोष कपरे (Santosh Kapre) एचपी गैस एजेंसी के लिए एजेंट का काम करते हैं। कोलार पुलिस मर्ग 11/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस प्रकरण की जांच एएसआई महेश मांझी (ASI Mahesh Manjhi) के पास हैं। उन्होंने बताया कि अभी शव पीएम के लिए भेजा गया है। जांच के लिए संजय कपरे का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। फिलहाल कोई कारण सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति ने पत्नी को पीटा 
Don`t copy text!