Bhopal Suicide Case: पत्नी साथ रहने नहीं हुई राजी तो पति फांसी पर झूला

Share

20 दिन बाद वापस लौटी थी घर, पति के साथ रहने को नहीं थी राजी, भाई ने देखी थी फंदे पर लटकी लाश

Bhopal Suicide Case
सांकेतिक फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के पिपलानी इलाके में एक व्यक्ति ने फांसी (Bhopal Suicide Case) लगाकर जान दे दी। वह पत्नी की बेवफाई से नाराज था। पत्नी की गुमशुदगी थाने में दर्ज थी। वह घर तो वापस लौटी लेकिन पति का साथ नहीं चाहती थी। फंदे पर लटके हुए सबसे पहले उसके भाई ने देखा। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

पिपलानी थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि टीआईटी कॉलेज के सामने आनंद नगर में धरमवीर श्रीवास (Dharamveer Shrivas)  पिता बाबू सिंह उम्र 40 साल रहता था। धरमवीर पेशे से ड्राइवर था। उसकी लाश उसके भाई टीकाराम ने फंदे पर लटकी देखी थी। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी थी। प्राथमिक जांच में पता चला है कि धरमवीर पत्नी को लेकर परेशान चल रहा था। उसकी पत्नी 26 दिसंबर, 2019 को लापता हो गई थी। उसके साथ बच्चा भी था। उसे पुलिस ने तलाश करके परिवार को सौंपा था। लेकिन, पत्नी धरमवीर के साथ नहीं रहना चाहती थी। शनिवार को पत्नी के साथ इस बात को लेकर काफी उसने मान—मनौव्वल भी किया था। पत्नी का कहना था कि वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है। इसलिए वह बच्चे को लेकर पति का घर छोड़कर वह दोबारा चली गई। इस बात से धरमवीर आहत हो गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम करके शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी पीएम रिपोर्ट मिलना बाकी है। जिसके बाद पुलिस अपनी जांच की दिशा तय करेगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide: भोपाल में युवक—युवती ने की आत्महत्या

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!