Bhopal News: वयोवृद्ध ने फांसी लगाई 

Share

Bhopal News: लकवा रोग से थे पीड़ित, बेटे ने दी पुलिस को खबर, परिवार रामोत्सव की तैयारियों में जुटा था

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। वयोवृद्ध एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। पुलिस को अभी सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि प्राथमिक जांच में यह जरुर पता चला है कि वृद्ध को लकवा का रोग था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार मामला 20 जनवरी की दोपहर तीन बजे का है। आत्महत्या इमरत वैष्णव पुत्र स्वर्गीय हलकू वैष्णव (Halku Vaishnav) उम्र 71 साल ने की है। वह अवधपुरी स्थित राजौरा फार्म हाउस में रहते थे। इमरत वैष्णव पैरालाइज थे, वह शनिवार दोपहर खाना खाने के बाद धूप में बैठे हुए थे। उनके बच्चे अयोध्या में भगवान रामोत्सव की तैयारी में जुटे थे। जिसके लिए वे मंदिर में सजावट कर रहे थे। इसी दौरान इमरत वैष्णव करीब तीन बजे अंदर पहुंचे और धोती से फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी। पुलिस को घटना की जानकारी उसके बेटे पवन वैष्णव (Pawan Vaishnav) ने दी थी। अवधपुरी पुलिस मर्ग 05/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच कर रहे हवलदार आशीष भार्गव (HC Ashish Bhargav) कर रहे हैं। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस जांच के बिंदु तय करेगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: टाइल्स काटने की मशीन से काट दिया बच्चों का गला
Don`t copy text!