Bhopal News: फार्म हाउस के चौकीदार ने फांसी लगाई 

Share

Bhopal News: बिल्डर के बेटे ने देखा तो सामने आई घटना, पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। फार्म हाउस में रहकर उसकी रखवाली करने वाले एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र की है। अभी तक खुदकुशी के पीछे कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। घटना फॉर्म हाउस के मालिक ने बेटे ने देखी थी।

पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

सूखी सेवनिया (Sukhi Sewaniya) थाना पुलिस के अनुसार कमलेश गुर्जर (Kamlesh Gurjar) पिता रूप सिंह गुर्जर उम्र 43 साल ने फांसी लगाई है। वह मूलत: नर्मदापुरम —पुराना नाम होशंगाबाद— में स्थित सोहागपुर (Sohagpur) के पास सेमरी गांव में रहता था। फिलहाल बीस साल से वह बिल्डर प्रदीप जैन (Pradeep Jain) के पास रहता था। उनका सूखी सेवनिया स्थित इमलिया में फार्म हाउस (Farm House) है। इसमें रहकर वह चौकीदारी का काम करता था। पुलिस ने बताया कि प्रदीप जैन के बेटे ने 30 सितंबर के दोपहर दो बजे देखा तो वह फंदे पर लटका मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह शराब पीने का आदी था। अभिषेक जैन ग्यारह बजे फार्म हाउस पर गए थे। वह तब भी शराब पी रहा था। वह अविवाहित भी था। मामले की जांच एसआई सुजल यादव कर रहे हैं। सुखी सेवनिया पुलिस मर्ग 49/24 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Forest News: सामाजिक वानिकी का कंप्यूटर ऑपरेटर बेनकाब, अफसरों के जाली हस्ताक्षर का इस्तेमाल
Don`t copy text!