Bhopal News: माता—पिता आपस में करते थे झगड़ा, बेटे ने सोमवार को पिता से फोन पर बातचीत के बाद मार ली थी गोली
भोपाल। रिटायर्ड सूबेदार के बेटे की खुदकुशी मामले में प्राथमिक वजह सामने आ गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क इलाके में सोमवार को हुई थी। पता चला है कि आत्महत्या करने वाला युवक माता पिता के कलह से परेशान चल रहा था। पिता सेना में पूर्व सूबेदार थे। आत्महत्या से पहले उनके बेटे ने फोन करके उन्हें रिवॉल्वर संभालकर रखने के लिए बोला था। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम हमीदिया अस्पताल में किया जा रहा था।
यह बोलकर फोन काटा
खजूरी सड़क थाना पुलिस के अनुसार अमन दीप सिंह (Aman Deep Singh) उम्र 24 वर्ष ऑफिसर कॉलोनी भौंरी मैं रहता था। अमन दीप के पिता प्रदीप सिंह सेंगर (Pradeep Singh Sengar) सेना से दो साल पहले ही सेवानिवृत्त हुए हैं। रिटायर्ड होने के बाद वे बैरागढ़ के राजदीप अस्पताल (Rajdeep Hospital) में भी नौकरी करते हैं। प्रदीप के परिवार में पत्नी रेखा सेंगर (Rekha Sengar) के अलावा उनका इकलौता बेटा अमन दीप सिंह सेंगर था। अमन फिलहाल कोई काम नहीं करता था। अमन दीप के पिता प्रदीप सिंह सोमवार सुबह अस्पताल चले गए थे। घर पर उनकी पत्नी रेखा सेंगर और उनका बेटा अमन दीप था। दोपहर करीब ढाई बजे अमन दीप अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित पार्क पहुंचा। घर से वह अपने पिता की रिवॉल्वर साथ लेकर गया था। पार्क पहुंचकर उसने अपने पिता प्रदीप सिंह को फोन किया। उसने पिता से सिर्फ इतना कहा कि अब अपनी रिवॉल्वर संभालकर रख लेना। इतना कहकर उसने फोन काट दिया।
यह बोल रही है पुलिस
घबराए हुए अमन दीप के पिता ने उसकी मां से पूछा। लेकिन वह उसके बारे में कुूछ न बता सकीं। जब प्रदीप सिंह घर लौटे और अमन दीप की तलाश करते हुए पार्क पहुंचे तो वहां अमन दीप का खून से लथपथ शव मिला। वे तुरंत उसे भैंसा खेड़ी चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) ले गए। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच एसआई शिवेन्द्र मिश्रा (SI Shivendra Mishra) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 04/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार या आवेश आना मानसिक अवसाद के लक्षण हैं। यदि ऐसा अहसास होता है तो 18005990019 पर संपर्क करें। यहां चौबीस घंटे मनोचिकित्सक निशुल्क परामर्श के लिए उपलब्ध रहते हैं।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।