Bhopal News: बेटे की मौत से दुखी पिता ने फांसी लगाई 

Share

Bhopal News: पिछले साल जीबीएस जैसी गंभीर बीमारी के कारण हो गई थी मौत, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। मासूम बेटे की मौत से दुखी चल रहे पिता ने फांसी लगा ली। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस को घटना की जानकारी हमीदिया अस्पताल से मिली थी। हालांकि पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

यह है उस गंभीर बीमारी के लक्ष्ण जिस कारण बेटा उसकी चपेट में आया था

जीबीएस यानि गुलियन बैरे सिंड्रोम एक गंभीर रोग होता है। इस बीमारी में बाहरी आक्रमण से लड़ने वाले बैक्टीरिया को टारगेट करके शरीर के इम्युन सिस्टम को कमजोर कर देता है। इस बीमारी से ग्रसित मरीज के शरीर में एक जगह से दूसरी जगह दिए जाने वाले संकेत को अवरोध कर देता है। इस कारण मरीज को सभी तरह के अहसास होना बंद हो जाते हैं। जैसे भूख लगना, शरीर में खुजली होना या फिर ठंडे—गर्म को जानने की कला खत्म हो जाती है। इसके लक्षण में मरीज को हाथ—पैर में सुन्न, सिहरन या फिर उंगलियों में सुई जैसा चुभन महसूस होता है। शरीर की मांसपेशियां कमजोर होने लग जाती है। इस रोग की चपेट में भारत में करीब 30 फीसदी लोग हैं। इसमें पुरुषों की संख्या अधिक हैं। मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के अनुसार इसी बीमारी की चपेट में सोहेल अली (Sohel Ali) पिता रशीद अली उम्र 31 साल का चार साल का बेटा आया था। सोहेल अली मंगलवारा थाना क्षेत्र स्थित रैनी वाली गली में रहता था। सोहेल अली अपने बड़े भाई के साथ ठेकेदारी में काम करता था। सोहेल अली के पिता रशीद अली (Rashid Ali) ने बताया कि उसका दस साल पहले श्यामपुर दोराहा में निकाह हुआ था। शादी के बाद दो बेटे उसे हुए थे। उसमें सबसे बड़ा बेटा उमेर दो साल बाद जीबीएस की गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गया था। उसका पिछले साल निधन हो गया था। जिसके बाद से वह परेशान चल रहा था। परिजन फंदे से उतारकर उसको हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले गए थे। यहां से पुलिस को खुदकुशी के मामले का पता चला था। मामले की जांच एएसआई गणेश प्रसाद (ASI Ganesh Prasad) कर रहे हैं। मंगलवारा पुलिस मर्ग 11/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: सामान खरीदने और डिलीवरी के नाम पर धोखाधड़ी
Don`t copy text!