Bhopal News: शराब में जहर मिलाकर गटका

Share

Bhopal News: दो दिन बाद इलाज के दौरान जीवन दान अस्पताल में दम तोड़ा, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
नजीराबाद पुलिस थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। शराब में जहर मिलाकर एक व्यक्ति ने उसे गटक लिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद इलाके में हुई है। अभी तक खुदकुशी को लेकर कोई वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के बाद कोई वजह पता चल सकेगी।

जांच के बिंदु बाद में होंगे तय

नजीराबाद (Nazirabad) थाना पुलिस के अनुसार मौत होने की जानकारी जीवन दान अस्पताल (Jeevan Dan Hospital) से 19 नवंबर की सुबह लगभग साढ़े दस बजे आई थी। यह खबर पुलिस को डॉक्टर शहबाज खान ने दी थी। अस्पताल ने बताया कि प्रहलाद सिंह अहिरवार (Prahlad Singh Ahirwar) पिता गोरेलाल अहिरवार उम्र 32 साल को जहर गटकने के बाद इलाज के लिए लाया गया था। उसने 17 नवंबर को यह कदम उठाया था। वह नजीराबाद के ग्राम सिंधोड़ा गांव का रहने वाला था। प्रहलाद सिंह अहिरवार बैंगलोर में नौकरी करता था। वह कुछ दिन पहले ही वहां से भोपाल आया था। मामले की जांच करने हवलदार लखन अहिरवार (HC Lakhan Ahirwar) पहुंचे थे। परिजनों ने बताया है कि उसने शराब के साथ जहर मिलाकर पी गया था। जिसकी खबर लगने पर उसे अस्पताल लेकर आए थे। ऐसा उसने क्यों किया यह अभी साफ नहीं हो सका है। नजीराबाद पुलिस मर्ग 36/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सिटी केयर अस्पताल के बाहर चाकूबाजी
Don`t copy text!