Bhopal News: फांसी के फंदे पर लटका मिला हम्माल

Share

Bhopal News: गरीब से जुड़े एक मौत के मामले में थाना प्रभारी ने नहीं जताई चिंता, आगे जांच पर क्या होगा यह सवाल

Bhopal News
सुखी सेवनिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मौत की जांच भी रसूख से प्रभावित होती है। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन, घटना सच्ची है। मामला भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया इलाके की है। यहां एक गरीब मजदूर ने फांसी लगाई थी। उसकी मौत को लेकर जहां थाना स्टाफ बेखबर था। वहीं थाना प्रभारी से चर्चा हुई तो यह अहसास नहीं हुआ कि वे मौत के मामले को लेकर कुछ भी जानते हैं। हालांकि उन्होंने यह जरूर दावा किया कि जांच में आगे सबकुछ पता चल जाएगा।

यह पता करना बाकी है

सुखी सेवनिया थाना प्रभारी बहादुर सिंह सेंगर (TI Bahadur Singh Sengar) के अनुसार मृतक की पहचान राजेश अहिरवार (Rajesh Ahirwar) पिता हरगोविंद उम्र 40 साल के रूप में हुई है। वह चोपड़ा कला गांव में रहता है। अभी जांच में सिर्फ यह पता चला कि राजेश अहिरवार ने फांसी लगाई थी। उसको परिजन फंदे से उतारकर भानपुर स्थित पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) ले गए थे। यहां डॉक्टर आयुषी ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी थी। सुखी सेवनिया पुलिस मर्ग 11/23 दर्ज कर जांच करने का दावा कर रही है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। उसे अस्पताल कौन और कैसे ले गया था यह सामने नहीं आ सका है। जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। ऐसा प्रतीत होने पर 18005990019 पर संपर्क करें। यहां चौबीस घंटे मनोचिकित्सक निशुल्क परामर्श देते हैं। 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ऑटो ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर
Don`t copy text!