Bhopal News: मकान बेचने केे बाद मिली रकम बेटी के नाम करने की मांग
भोपाल। आत्महत्या के एक मामले में नया मोड़ आ गया है। घटना मध्प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद इलाके की थी। यहां एक महीने पहले एक टेलर ने आत्महत्या की थी। सुसाइड नोट में दो तरह के तथ्य सामने आ रहे है। इस कारण मामले में अभी विरोधाभास बना हुआ है। इन विषयों को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है।
यह था पूरा मामला
नजीराबाद थाना क्षेत्र में हेमेन्द्र सिंह पिता दौलत सिंह नामदेव उम्र 35 साल ने फांसी लगाई थी। यह घटना 12 सितंबर को हुई थी। सूचना पुलिस को दौलत सिंह नामदेव (Daulat Singh Namdeo) ने दी थी। उस दिन आत्महत्या की वजह पता नहीं चली थी। वह कुछ दिन पहले ही राजस्थान (Rajasthan) से आया था। घटना के वक्त पत्नी और बच्चे भी नहीं थे। हेमेंद्र सिंह नामदेव (Hemenxdra Singh Namdeo) टेलरिंग का काम करता था। यह उसका पुश्तैनी काम था। पत्र में उसने लिखा है कि एक मकान तीन लाख, 66 हजार रुपए में बेचा है। इसमें से उसको दो लाख रुपए मिल चुके हैं। इसकी बाकी रकम लेकर मासूम बेटी के नाम पर करने के लिए पत्र में लिखा है। पुलिस ने इस पत्र को जांच के लिए क्यूडी शाखा में भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आगे कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।