Bhopal News: नाबालिग समेत दो व्यक्तियों ने लगाई फांसी

Share

Bhopal News: भूत का साया बोलकर डिप्रेशन में था नाबालिग, दूसरी घटना में पत्नी को नशे में आत्महत्या करने की देता था पति धमकी, फंदे से उतारकर जीवित अस्पताल भी ले गए, नहीं बच सकी जान

Bhopal News
गांधी नगर थाना, जिला भोपाल, फाइल फोटो

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान एक नाबालिग समेत दो व्यक्तियों ने आत्महत्या कर ली है। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस को दोनों मामलों में किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

डॉक्टरों ने मृत घोषित कर पुलिस को दी सूचना

गांधी नगर (Gandhi nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह दोनों घटनाएं 05 जून को हुई थी। पहली घटना शांति नगर (Shanti Nagar) में हुई। जिसकी जानकारी किसनानी अस्पताल (Kishnani Hospital) से डॉक्टर किसनानी ने पुलिस को दी। शव की पहचान विनोद गुजराती (Vinod Gujrati) पिता बाबूलाल गुजराती उम्र 30 साल के रूप में हुई। वह मजदूरी करता था। उसको परिजनों ने जब फंदे से उतारा तो उसकी सांसे चल रही थी। जांच में पता चला है कि विनोद गुजराती नशा करने का आदी था। वह पत्नी को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की धमकी देता था। घटना वाले दिन वह नशे की हालत में घर पहुंचा था। वह पूर्व की तरह वैसी ही हरकत दोबारा करने लगा। उसको नजर अंदाज कर दिया गया। कुछ देर बाद दरवाजा खोला तो वह फंदे पर लटका था। फंदे से उतारकर उसको अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी।

नाबालिग को दिखता था अजीब सा साया

इधर, आत्महत्या की दूसरी घटना ग्राम बड़वाई में हुई। यहां सचिन पाल (Sachin Pal) पिता धनराज पाल उम्र 18 साल ने फांसी लगाई। वह बकरी चराने का काम पिता के साथ करता था। पुलिस को आत्महत्या की सूचना महावीर अस्पताल (Mahaveer Hospital) से जगदीश सूर्यवंशी ने दी थी। पुलिस (Bhopal News) को जांच में पता चला कि सचिन पाल को भूत का साया दिखता था। जिसको लेकर वह परेशान चल रहा था। गांधी नगर पुलिस मर्ग 26—27/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। दोनों प्रकरणों की जांच एएसआई नीलेश सेंगर (Nilesh Sengar) कर रहे है। जनहित में संदेश: नशा करना या आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। यदि इस तरह के संकेत मिलते हैं तो 18005990019 पर संपर्क करें। यहां चौबीस घंटे मनोचिकित्सक निशुल्क परामर्श के लिए उपलब्ध रहते हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Corrupt Officer: पीएम रिपोर्ट के बदले मांगी रिश्वत 
Don`t copy text!