Bhopal News: रोकने—टोकने पर उसकी सार्वजनिक तरीके से लगा दी थी पिटाई
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) बागसवेनिया थाने से मिल रही है। यहां एक वृद्ध की मौत के मामले में पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। वृद्ध ने रेलवे पटरी पर जाकर आत्महत्या की थी। जिस दिन उसने यह कदम उठाया था, उसी दिन उसकी बहू और पड़ोसी ने मिलकर पिटाई लगा दी थी। वृद्ध का बेटा नौकरी पर जाते ही पड़ोसी बहू के साथ बातचीत करने जाता था। जिसको लेकर वह विरोध करता था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कॉलोनी के लोगों ने बताई सच्चाई
बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार 06 सितंबर की दोपहर तीन बजे धारा 306/34 (आत्महत्या के लिए उकसाना और एक से अधिक आरोपी) का केस दर्ज किया है। घटना बाबडिया ब्रिज के नीचे रेलवे पटरी पर हुई थी। यहां दिगंबर पिता संतराम उम्र 70 साल की लाश मिली थी। जिस पर बागसेवनिया पुलिस मर्ग 25/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इस मामले में आरोपी बहू विनीता (Vinita) और पड़ोसी छोटू (Chhotu) को बनाया गया है। जांच अधिकारी एएसआई कुंवर सिंह (ASI Kunwar Singh) ने बताया कि दिगंबर के घर में छोटू आता—जाता था। वह उसके बेटे के जाने के बाद अक्सर घर आता था। विरोध करने पर बहू और पड़ोसी छोटू मारपीट करते थे। इसी बात से आहत होकर 21 मई की दोपहर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।