Bhopal News: आईसीआईसीआई बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाई 

Share

Bhopal News: पारिवारिक कलह से तंग आकर उठाया कदम, पुलिस को सुसाइड नोट लिखकर बताई पूरी कहानी, जांच अधिकारी ने मानवता निभाने के लिए अपनाई यह तकनीक

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। आईसीआईसीआई बैंक के एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है। शुरूआती जांच में आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह सामने आई है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने पूरी कहानी बताई है। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। अंत्येष्टि से पहले आगबबूला परिवार की भावनाओं को देखते हुए एक सराहनीय काम मानवता के लिए भी किया। जिसकी हर व्यक्ति ने तारीफ भी की।

इन कारणों से चल रहा था परेशान

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 9 जून की रात लगभग साढ़े दस बजे हुई थी। जिसकी सूचना रात लगभग पौने बारह बजे जेपी अस्पताल (JP Hospital) से डॉक्टर एमएम खान ने पुलिस को दी। शव की पहचान हिमांशु सोनी (Himanshu Soni) पिता महेंद्र सोनी उम्र 30 साल के रूप में हुई। वह कैलाश नगर (Kailash Nagar) सेमरा इलाके में रहता था। हिमांशु सोनी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में जॉब भी करता था। उसका दो साल का एक बच्चा भी है। पुलिस को उसका लिखा हुआ सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने बताया है कि वह पत्नी, सास—ससुर और मामा की यातनाओं से परेशान चल रहा था। पत्नी अक्सर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंच जाती थी। इन बातों को लेकर वह लंबे अरसे से परेशान चल रहा था। मामले की जांच एएसआई फूल सिंह मर्सकोले (ASI Phool Singh Marskole) कर रहे है। उन्होंने बताया कि अशोका गार्डन पुलिस मर्ग 21/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

इस कारण पुलिस की पहल की हुई सराहना

हिमांशु सोनी परिवार में इकलौता है। उस पर मां की देखरेख का भी जिम्मा है। लेकिन, पत्नी मां को साथ रखने के लिए तैयार नहीं थी। उसकी मौत के बाद पत्नी को लेकर रिश्तेदारों में काफी आक्रोश भी था। पत्नी का मायका झांसी (Jhansi) में हैं। जांच अधिकारी (Bhopal News) ने पहल करते हुए हिमांशु सोनी की पत्नी और उसके बच्चे को आखिरी बार उसका चेहरा भी दिखाया। इसके लिए अंत्येष्टि से पूर्व थाने के सामने एम्बुलेंस रोककर पुलिस ने ऐसा किया। इसमें जांच अधिकारी ने परिवार को तालमेल बनाकर ऐसा करने के लिए प्रेरित भी किया। जनहित में संदेश: अकेलापन, मायूसी मनोविकार है। यदि यह लक्षण मिलते हैं तो तुरंत 18005990019 पर संपर्क करें। इस नंबर की सहायता से आपको निशुल्क परामर्श चिकित्सक उपलब्ध कराते हैं। 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: स्ट्रीट डॉग के मुं​ह में था मानव भ्रूण 
Don`t copy text!