Bhopal News: उल्टियां होने पर परिजन ले गए थे हमीदिया अस्पताल, आत्महत्या की वजह पर सस्पेंस बरकरार
भोपाल। लोडिंग ड्रायवर ने जहर गटक लिया। उसे कई उल्टियां हुई तो परिजन अस्पताल ले गए। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा (Nishatpura) थाना क्षेत्र की है। आत्महत्या के पीछे अभी कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच का दायरा बढ़ाएगी।
इस कारण अस्पताल ले गए थे परिजन
पुलिस के अनुसार घटना दुर्गा नगर (Durga Nagar) पलासी इलाके की है। आत्महत्या राकेश अहिरवार (Rakesh Ahirwar) पुत्र मिश्रीलाल अहिरवार उम्र 38 साल ने की है। वह लोडिंग वाहन चलाता था। राकेश अहिरवार को 5 जुलाई की रात करीब साढ़े दस बजे अचानक उल्टियां होने लगी। उसकी हालत बिगड़ती देख परिजन ने उसकी वजह पूछी। तब उसने बताया कि गेंहू में रखने वाली सल्फास की गोलियां खाई है। जिसके बार परिजन उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) लेकर पहुंचे। जहॉ उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। इलाज के दौरान 6 जुलाई की सुबह उसने दम तोड़ दिया। निशातपुरा पुलिस मर्ग 33/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। ऐसे संकेत मिलने पर 18005990019 पर संपर्क करें।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।