Bhopal News: जहर पीने के बाद चाचा को बताया

Share

Bhopal News: परिजनों का दावा युवक की मानसिक हालत नहीं रहती थी ठीक

Bhopal News
शाहजहांनाबाद थाना, जिला भोपाल फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) दो संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से जुड़ी है। एक घटना शाहजहांनाबाद इलाके की है। जबकि दूसरी घटना नजीराबाद में हुई है। शाहजहांनाबाद में युवक ने जहर खाया था। जबकि नजीराबाद इलाके में करंट से झुलसकर मौत होने की जानकारी सामने आई है।

दुकान में करता था काम

शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के अनुसार 20 जून की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे अरबाज खान पिता मोहम्मद नसीम उम्र 20 साल के मौत की जानकारी मिली थी। वह संजय नगर इलाके में रहता था। उसको परिजनों ने जहर खाने के बाद हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि अरबाज खान (Arbaaz Khan) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। वह चाचा रईस के साथ मजदूर नगर में मैकेनिक का भी काम करता था। वह घटना वाले दिन दुकान से कुछ देर बाद आने का बोलकर निकला था। फिर उसने मेडिकल दुकान में जाकर जहर खरीदा और उसे पी लिया था।

करंट से झुलसकर मौत

Bhopal News
File Image

अरबाज खान ने यह जानकारी उसने घबराहट होने पर अपने चाचा को दी थी। जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस ने अरबाज की मौत के मामले में 21 जून की सुबह 11 बजे मर्ग कायम किया है। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर, नजीराबाद थाना पुलिस के अनुसार बैरसिया स्थित सरकारी अस्पताल से 21 जून की शाम लगभग 7 बजे हरी सिंह गूर्जर पिता पृथ्वी सिंह गूर्जर उम्र 40 साल के मौत होने की खबर मिली थी। वह बरखेड़ी देव इलाके में रहता था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पिकअप वैन की टक्कर से सवारी ऑटो पलटा 

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

ऐसे हुआ था हादसा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

हरी सिंह गूर्जर (Hari Singh Gurjar) किसानी का काम करता था। वह घर के सामने बस स्टेंड पर चढ़कर बिजली के तार को टाइट कर रहा था। ऐसा करने के लिए वह स्टेंड की चादर पर चढ़कर तार की डोरी फेंक रहा था। लेकिन, वह हाईटेंशन लाइन में चला गया और करंट की चपेट में आ गया। वह करंट से बुरी तरह झुलस गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Don`t copy text!