Chhatarpur Suicide Attempt : न्याय की गुहार लगा रहा था युवक तब दफ्तर में मौजूद थे एसपी, नहीं दिया समय

Share

पड़ोसी ने लगाया था बाइक चोरी का झूठा आरोप, प्रताड़ित होकर उठाया आत्मघाती कदम

युवक को बचाते पुलिसकर्मी

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां झूठे आरोप में एक युवक इतना परेशान हो गया कि उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। आरोप के दवाब में आए युवक ने एसपी ऑफिस के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया (Chhatarpur Suicide Attempt) । बॉटल में पेट्रोल लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे युवक ने न्याय की मांग की, लेकिन जब उसके हाथ निराशा लगी तो उसने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। युवक को आग से घिरा देख पुलिस के जवान उस पर लपके। बड़ी मशक्कत के बाद युवक को जिंदा बचाया जा सका। पीड़ित करीब 80 फीसदी तक जल गया है।

शहर के सरानी दरवाजा इलाके में रहने वाले कन्हैया अग्रवाल पर उसके पड़ोसी अमन महाराज नाम के शख्स ने बाइक चोरी का आरोप लगाया था। अमन महाराज उससे पैसों की मांग कर रहा था। कन्हैया का कहना है कि उसने बाइक नहीं चुराई है, और न ही चोरी कराई हैं। ऐसे में उस पर अमन महाराज जबरन अड़ी डाल रहा था। पैसा न देने पर झूठा केस दर्ज कराने की धमकी देता था।

YouTube video

अमन महाराज की प्रताड़ना से तंग आकर कन्हैया ने पुलिस थाने में भी आवेदन दिया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार को कन्हैया एसपी ऑफिस में भी आवेदन देकर आया था। लेकिन उसके बावजूद अमन से पुलिस ने पूछताछ करना भी जरूरी नहीं समझा। ऐसे हालात में कन्हैया पर दवाब बढ़ता ही जा रहा था। लिहाजा उसने अमन की प्रताड़ना से मुक्ति पाने के लिए आत्मघाती कदम उठा लिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: भोपाल में कोविड चिताओ को पानी डालकर बुझाया गया

अब जब कन्हैया अग्रवाल न्याय की मांग करते-करते 90 फीसदी तक जल गया हैं, तब जाकर पुलिस ने अमन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अमन महाराज के खिलाफ अड़ीबाजी, ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सीएसपी उमेश शुक्ला का कहना है कि मामले की बारिकी से जांच की जाएगी। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त एसपी तिलक सिंह दफ्तर में ही मौजूद थे। सूत्रों का कहना है कि आवेदक कन्हैया अग्रवाल ने उनसे मिलने का समय मांगा था। लेकिन जब उसे निराशा हाथ लगी तो उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। वहीं इस मामले में एसपी तिलक सिंह का कहना हैं कि घटना के वक्त वो दफ्तर में जरूर मौजूद थे, लेकिन कन्हैया ने उनसे मिलने की कोशिश ही नहीं की। एसपी ऑफिस की बाउंड्रीवॉल के बाहर नीम के पेड़ के नीचे उसने आत्मदाह किया है।

Don`t copy text!