Bhopal News: मैनेजर और नौकर पर लगा चोरी का आरोप

Share

Bhopal News: होटल साई प्लॉजा में ठहरे यात्री ने थाना प्रभारी से की थी शिकायत

Bhopal News
हनुमानगंज पुलिस थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के एक होटल के मैनेजर और नौकर पर ग्राहक की नकदी चोरी करने का आरोप लगा है। इस संबंध में एक महीने पहले थाने में शिकायत की गई थी। जिसकी जांच के बाद हनुमानगंज थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

नौकर को गांव भेज दिया

थाना पुलिस के अनुसार शिकायत राजेश शर्मा पिता स्वर्गीय छोटेलाल शर्मा उम्र 55 साल ने दर्ज कराई है। वह रायसेन (Raisen) स्थित गैरतगंज इलाके का रहने वाला है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे 21 नवंबर को निजी कारणों से भोपाल आए थे। इस दौरान यात्री बस नहीं मिली तो वे साई प्लाजा होटल (Sai Plaza Hotel) में ठहर गए। होटल में पहुंचकर उन्होंने लिफाफे में रखे 80 हजार रुपए और दूसरी जेब में 1200 रुपए रखे देखे। लिफाफा मंजीत होटल का था जिसमें उनका नाम राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) लिखा हुआ था। होटल का कमरा लेते वक्त मैनेजर ने अपना नाम अखिलेश तिवारी (Akhilesh Tiwari) और नौकर ने मनोज सोनी बताया था। वे होटल के कमरा नंबर 204 दिया गया वह काफी गंदा था। विरोध करने के बाद उन्हें 205 नंबर पर ठहराया गया। दरवाजा बंद करके वह सो गया। रात लगभग तीन बजे नींद खुली तो होटल का कमरा खुला पाया। उन्होंने लिफाफा चेक किया तो वह गायब था। मैनेजर से शिकायत की तो उन्होंने अपना मोबाईल नंबर दिया। उसने कहा कि नौकरी मनोज सोनी (Manoj Soni) के आने के बाद पूछताछ करके वह बताएंगे। इस कारण उन्होंने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो सगे भाईयों ने किया हमला 

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!