Bhopal News: तेज रफ्तार कार ने अचानक मार दिया ब्रेक, पीछे चल रही मोपेड जा टकराई

Share

Bhopal News: बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई मोपेड के साथ उसके चालक की हालत गंभीर, हमीदिया अस्पताल में कराया गया भर्ती

BHopal News
दिए गए नंबर पर संपर्क करें

भोपाल। तेज रफ्तार चल रही कार ने अचानक ब्रेक मार दिया। जिस कारण उसके पीछे मोपेड पर चल रहा युवक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका। इसलिए वह मोपेड समेत टकराकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सड़क दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में हुई। हादसे की रिपोर्ट जख्मी युवक के भाई ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई।

इस कारण जेपी से हमीदिया अस्पताल भेजा गया

बागसेवनिया (Bagsewaniya) थाना पुलिस के अनुसार यह सड़क दुर्घटना ज्ञान विज्ञान भवन (Gyan Vigyan Bhawan) के नजदीक हुई थी। हादसा 28 जुलाई की दोपहर लगभग सवा एक बजे हुई थी। हादसे में सत्यम चौधरी (Satyam Chaudhry) जख्मी है। वह स्कूटी एमपी—05—एमएन—2461 पर सवार था। दुर्घटना के बाद उसने फोन लगाकर अपने भाई अभिषेक चौधरी (Abhishek Chaudhry) पिता भवानी प्रसाद चौधरी उम्र 24 साल से मदद मांगी। बड़ा भाई जहांगीराबाद स्थित महालक्ष्मी परिसर में रहता है। अभिषेक चौधरी मानसरोवर में स्थित ट्रांसपोर्ट कार्यालय में नौकरी करता है। पुलिस ने 502/23 धारा 279/337/427 (लापरवाही से वाहन चलाना, सड़क दुर्घटना में जख्मी करना और टूटफूट का प्रकरण) दर्ज किया है। जख्मी सत्यम चौधरी के गर्दन और जबड़े में गंभीर चोट आई है। उसने जिस कार एमपी—04—ईए—2912 के कारण हादसा हुआ उसका नंबर नोट कर लिया था। उसे एम्बुलेंस की मदद से पहले जेपी फिर वहां से हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal BJP News: राष्ट्रीय स्तर पर पीएम तो प्रदेश में सीएम की योजनाएं जनहितैषी
Don`t copy text!