MP Education Mafia: माध्यमिक शिक्षा मंडल की पांचवीं और आठवीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर चिंतित हो रहे निजी स्कूलों के छात्र
भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षा माफिया काफी सक्रिय है। इनके तार हर छोटे-बड़े निजी स्कूलों से जुड़े हैं। इतना ही नहीं इन्हें संरक्षण देने वालों का माफिया बकायदा ख्याल भी रखते हैं। इसी माफिया (MP Education Mafia) के दबाव में सरकार जुलाई से लेकर सितंबर महीने तक निर्णय नहीं ले पाई। नतीजतन, बीच सेशन में एक आदेश सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारी की मदद से थोप दिया है। जिसका खामियाजा निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों पर पढ़ रहा है। इस बारे में हमें कई अभिभावकों ने शिकायत की है। जिसकी पड़ताल के बाद कई चैका देने वाली बातें सामने आई है।
शिक्षा का बाजारीकरण
कार उपहार में दी
इस समस्या पर जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना (DEO Nitin Saxena) से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि निजी स्कूलों (MP Education Mafia) में क्यूरीकलम वैसा ही होता है। किताबें अलग होती है लेकिन कोर्स आगे-पीछे एक जैसा होता है। जबकि हमसे जिन अभिभावकों ने संपर्क किया है उनके यहां पढ़ाई जा रही हिंदी और अंग्रेजी की किताबों में काफी अंतर है। हालांकि नितिन सक्सेना इन आरोपों को एक सिरे से खारिज कर रहे हैं। इसके अलावा खबर है कि शहर के तीन बड़े पब्लिशर ने कुछ महीने पहले करीब 25 लाख रूपए की एक कीमती कार उपहार में दी है। यह कार देने की वजह निजी स्कूलों में संचालित पाठ्यक्रम की पुस्तकें हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।
Bhopal News, Bhopal Samachar, Bhopal Latest News, MP Education Mafia, NCERT News, Education Deapartment News, MP Education News, MP Board Examination News, MP Private School News, Bhopal Education Mafia News, DEO Nitin Saxena News, Heavy Pressure Bhopal Breaking News, Bhopal Hindi Khabar, Bhopal Hindi Samachar, Bhopal Hindi News, MP Hindi Khabar, MP Hindi News, MP News, भोपाल की न्यूज, भोपाल की ताजा न्यूज, लेटेस्ट भोपाल न्यूज, भोपाल समाचार आज, आज की न्यूज,