Sam Global University: पैरामेडिकल और मेडिकल के दर्जनों छात्र धरने पर बैठे, टीचर का धमकी वाला ऑडियो हुआ वायरल
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी (Sam Global University) से मिल रही है। यहां दर्जनों छात्र ऑफ लाइन परीक्षाओं के खिलाफ प्रदर्शन पर उतर आए थे। छात्र—छात्राओं का कहना था कि कॉलेज ऑन लाइन कोर्स कराता रहा। जबकि परीक्षाओं के लिए ऑफ लाइन बुलाया जा रहा है। धरने—प्रदर्शन के बीच मामले ने तूल तब पकड़ लिया जब एक स्कल टीचर का ऑडियो वायरल हो गया। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन को बैकफुट पर आना पड़ा।
पैसा कमाने के लिए कॉलेज का प्रोपेगेंडा
जानकारी के अनुसार इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व रवि परमार (Ravi Permar) की तरफ से किया जा रहा था। बिलखिरिया स्थित अगरिया चोपड़ा गांव में सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी है। यह यूनिवर्सिटी कई तरह के कोर्सेस चलाती है। जिसमें से पैरामेडिकल और मेडिकल विंग के छात्र शुक्रवार को धरने पर बैठ गए। यहां आज उनका दूसरा पेपर होना था। गुरुवार को एनाटॉमी फिजियोलॉजी विषय की परीक्षा हुई थी। प्रिंसीपल सुसान शाजी (Susan Saji) ने बताया कि फिलहाल परीक्षाएं 15 दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। छात्रों और फैकल्टी से मशविरा के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा। इधर, छात्र नेता रवि परमार का कहना था कि हम ऑन लाइन परीक्षा ही चाहते हैं। देश में ऑमिक्रोन का खतरा बना हुआ है। ऐसे में कई छात्र भोपाल में भी नहीं है। इस कारण उनके भविष्य पर संकट है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।