Bhopal News: मानसरोवर डेंटल कॉलेज के छात्रों के साथ झूमाझटकी कर कार में तोड़फोड़

भोपाल। मानसरोवर डेंटल कॉलेज के छात्रों के साथ झूमाझटकी कर कार में तोड़फोड़ कर दी गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर कोलार रोड थाना क्षेत्र में हुई है। विवाद होली खेलने को लेकर शुरु हुआ था। हमलावरों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मोपेड नंबर के आधार पर उनका पता लगा रही है।
इनके साथ हुई है घटना
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार नवीन कुमार मोर्य (Navin Kumar Mourya) पिता सुरेंद्र मोर्य उम्र 24 साल मूलत: महाराष्ट्र में रहता है। वह फिलहाल कोलार रोड स्थित सौम्या एवर ग्रीन कॉलोनी ( Saumya Ever Green Colony) में किराए से रहता है। वह मानसरोवर डेंटल कॉलेज (Manasarovar Dental College) में बीएचएमएस का कोर्स कर रहा है। नवीन कुमार मौर्य के कॉलेज के साथी आकाश गौर, अंश और डेनी 19 मार्च की शाम पांच बजे कालोनी में होली खेल रहे थे। तभी मोपेड एमपी—38—जेडसी—1208 पर तीन आरोपी आए। वे कहने लगे कि वे भी उनके साथ होली खेलना चाहते हैं। नवीन कुमार मौर्य ने मना किया तो वे गाली—गलौज करने लगे। इस दौरान झूमाझटकी करते हुए आरोपियों ने पत्थर उठाकर कार में मार दिया। जिससे कार का कांच टूट गया। क्षतिग्रस्त हुई कार आकाश गौर (Akash Gaur) की थी। मामले की जांच हेड कांस्टेबल अनिरूद्ध सिंह(HC Aniruddh Singh) कर रहे है। पुलिस ने प्रकरण 158/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।