Bhopal News: एक्सटॉल कॉलेज में घुसकर एजुकेशन सैकेट्री को पीटा

Share

Bhopal News: एबीवीपी छात्रों पर लगा आरोप, दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एफआईआर के बाद पीड़ित से पक्ष जानना चाहा तो बोले बात करने की अवस्था में नहीं हूं

Bhopal News
भोपाल थाना शाहपुरा फाईल फोटो

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई से संबंद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के दो छात्रों पर कॉलेज में घुसकर बवाल करने और मारपीट कर जख्मी करने के आरोप लगे हैं। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र की है। इस पूरे मामले का एक छोटा वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। उसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। लेकिन, जब यह बात सामने आई कि छात्र नेता एबीवीपी से जुड़े हैं तो सभी लोगों के सुर बदल गए थे।

कारण पूछा तो पुलिस ने यह बताया

यह घटना शाहपुरा (Shahpura) थाना क्षेत्र स्थित रोहित नगर (Rohit Nagar) इलाके में हुई है। यहां एक्सटॉल कॉलेज (Extol College) में हुई थी। मामले की शिकायत थाने में अभिनव भटनागर (Abhinav Bhatnagar) पिता ज्ञानेंद्र भटनागर उम्र 46 साल ने दर्ज कराई है। वे शाहपुरा स्थित बी—सेक्टर में रहते हैंं और कॉलेज में एजुकेशन सैकेट्री हैं। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मृदुल और शिवाजी पाटील (Shivaji Patil) को आरोपी बनाया है। हमले में अन्य लोग भी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि अभिनव भटनागर केवल दो लोगों को जानते थे। बाकी को पहचानने के लिए आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। हमले के पीछे पुलिस ने वजह बताते हुए कहा कि अभिनव भटनागर कॉलेज की पहली मंजिल पर थे। उनको जोर—जोर से आवाज आई तो वे नीचे पहुंचे। वहां उनके पिता ज्ञानेंद्र भटनागर (Gyanendra Bhatnagar) के साथ गाली—गलौज करते हुए मारपीट की जा रही थी। बीचबचाव करने के दौरान उन्हें किसी चीज से मारा गया जिससे वे लहुलूहान हो गए। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो (Video)  भी सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हुआ है। जिसमें एक महिला भी हमलावरों से जूझती हुई दिखाई दे रही हैं। वह कौन है और किन वजहों से विवाद की स्थिति बनी यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि छात्र प्रिंसीपल से मुलाकात करना चाह रहे थे। जबकि उस वक्त वे मीटिंग में व्यस्त थे। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इधर, अभिनव भटनागर से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया तो पहले किसी महिला ने फोन उठाया। इसके बाद जब दोबारा संपर्क किया तो उन्होंने बातचीत में परेशानी का हवाला देकर अपने भाई का नंबर दिया। उनके भाई को जब पता चला कि प्रेस से फोन है तो उन्होंने बातचीत किए बिना उसे काट दिया।

(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: झगड़े में आई चोट से मौत 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!