Bhopal News: बाइक सवार दो छात्रों को बेरहमी से पीटा 

Share

Bhopal News: ओवरटेक करते वक्त बाइक का हैंडल टकराने से शुरु हुआ विवाद पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद खत्म हुआ

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। लापरवाही से बाइक ओवरटेक कर रहे व्यक्ति को सलाह दी तो वह मारपीट पर उतर आया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पीड़ित छात्र है जो दोस्त के साथ उसकी बाइक पर सवार था।

इन धाराओं में दर्ज किया प्रकरण

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह विवाद 13 फरवरी की सुबह लगभग पौने नौ बजे हुआ था। जिसकी शिकायत थाने में रामकुमार पांडेय (Ramkumar Pandey) पिता अनिरुद्ध प्रसाद पाण्डेय उम्र 19 साल ने दर्ज कराई है। वह गौतम नगर स्थित नारियल खेड़ा (Nariyal Kheda) में रहता है। वह पढाई करता है। रामकुमार पांडेय बाइक से दोस्त पलाश सैनी (Palash saini) के साथ घर से पीएंडटी कॉलोनी की तरफ जा रहा था। तभी नेहरू नगर चौराहा के नजदीक पीछे से आई दूसरी बाइक एमपी-33-एमएल-6851 के चालक ने उसको ओवरटैक किया। ऐसा करते वक्त आरोपी की बाइक का हैंडल रामकुमार पांडेय की बाइक के हैंडल से टकराया। इस बात को लेकर सामान्य तरीके से उसे सही तरीके से बाइक चलाने के लिए बोला गया। लेकिन, वह उनको धमकाते हुए बाइक पीछे लगाकर उसको गाली-गलौज करने लगा। आरोपी ने उसके दोस्त पलाश सैनी के साथ भी मारपीट कर दी। मारपीट में रामकुमार पांडेय के ईयरबड्स टूट गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 73/24 धारा 279/294/323/506 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारना, गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने का प्रकरण) दर्ज किया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कमला नेहरू अस्पताल में मिले लावारिस शव की हुई पहचान 
Don`t copy text!