Bhopal Rape Case: होम्यापैथी डॉक्टर के साथ लव, सेक्स और धोखा

Share

सहेली की मदद से हुई थी फरार आरोपी से पहचान, छिंदवाड़ा के रहने वाले आरोपी ने भोपाल की लॉज में किया बलात्कार

Bhopal Rape case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime In Hindi) प्यार अंधा होता है। यह कहावत आज भी सही साबित हो रही है। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल के मंगलवारा थाना क्षेत्र का है। शिकार युवती होम्यापैथी डॉक्टर है। उसको एक लड़के से लव हो गया था। इसी लव का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ सेक्स (Bhopal Rape Case) किया। यह सेक्स भोपाल के लॉज में हुआ था। इस अंधे प्यार की कलई तब खुली जब आरोपी ने युवती को धोखा दिया। आरोपी छिंदवाड़ा का रहने वाला है। वहीं लड़की रायसेन की रहने वाली है। पुलिस ने इस मामले (Madhya Pradesh Rape case) में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े: मल्टी की छत पर 5 साल की बच्ची से दरिंदगी

मंगलवाला पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि 21 वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि वह मूलत: रायसेन की रहने वाली है। वह भोपाल में लालघाटी में रहती है। साथ ही वह बीएचएमएस की पढ़ाई कर रही है। वह फिलहाल भोपाल में कोहेफिजा इलाके में रहती है। उसकी एक सहेली की मदद से उसकी पहचान आरोपी से हुई थी। आरोपी छिंदवाड़ा (Chindwada Rape Case) निवासी कलीराम भारती है। सहेली ने कहा था कि कलीराम (Kaliram) उससे शादी के लिए तैयार है। दोनों के बीच बातचीत फिर दोस्ती हुई थी। इसके बाद फोन पर लगातार बातचीत और चैटिंग होने लगी। यह सिलसिला लगभग छह महीने तक चलता रहा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: सीएम हाउस में तैनात पुलिस अफसर को धमकी

यह भी पढ़े: 4 साल की बच्ची से स्कूल ड्राइवर ने किया दुष्कर्म

इसी बीच आरोपी करीराम ने उसे बताया कि वह उज्जैन में नौकरी करता है। दोनों के बीच पहली मुलाकात आमने—सामने 18 जनवरी को हुई थी। दोनों एक रात के लिए मंगलवारा स्थित एकता लॉंज में ठहरे थे। वहां कलीराम ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखकर पहली बार शारीरिक संबंध बनाए थे। घटना के बाद कलीराम दूसरे ही दिन वापस चला गया था। आरोपी ने दूसरी बार भी भोपाल में ही संबंध बनाए थे। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज करने के आरोपी कलीराम के खिलाफ ज्यादती का प्रकरण दर्ज (Bhopal BHMS Student Rape Case) कर लिया हैं। पुलिस का दावा है कि लॉज के रिकॉर्ड को खंगालने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!