Bhopal News: यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की मौत

Share

Bhopal News: बर्थडे पार्टी के बाद दोस्त को छोड़ने जाते वक्त सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गई थी बाइक, नर्मदा अस्पताल में एक महीने तक चलता रहा इलाज, नहीं बच सकी जान

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। उसको अरेरा कॉलोनी में स्थित नर्मदा अस्पताल के चिकित्सकों ने एक महीने तक बचाने की भरसक कोशिश की। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में हुई थी। जिसकी मौत हुई वह बर्थडे पार्टी के बाद अगले दिन दोस्त को बाइक से छोड़ने जा रहा था। हादसे में उसका दोस्त भी जख्मी हुआ है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

इस कारण रात को रूक गया था दोस्त

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना पीएंडटी चौराहे के नजदीक हुई थी। जिस बस (Bus) से दुर्घटना हुई उसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। जख्मी अभय शुक्ला (Abhay Shukla) पिता विजयकांत शुक्ला उम्र 23 साल था। वह कमला नगर स्थित नेहरू नगर (Nehru Nagar) में रहता था। वह यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि अभय शुक्ला का 5 मई को जन्मदिन था। उस रात उसकी जन्म दिन की पार्टी मनाई गई थी। जिसमें दोस्त आर्यमन कौशिक (Aryaman Kaushik) भी उसके घर पर आया था। उस रात वह अभय शुक्ला के घर ठहर गया। अगले दिन 6 मई को सुबह छह बजे अभय शुक्ला उसको घर छोड़ने बाइक (Bike) से जा रहा था। तभी पीएंडटी चौराहा पर खड़ी बस से उसकी बाइक टकरा गई। हादसे में दोनों गिरक बुरी तरह से जख्मी हो गए। इलाज के लिए नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान अभय शुक्ला की 9 जून को इलाज के दौरान मौत हो गई। आर्यमन कौशिक की हालात अभी नाजुक बनी हुई है। इस मामले की जांच एएसआई प्रतीम सिंह (ASI Preetam Singh) कर रहे हैं। टीटी नगर पुलिस मर्ग 28/24 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मछली पकड़ रहे व्यक्ति की तालाब में डूबकर हुई मौत 
Don`t copy text!