Bhopal News: स्कूल के बाहर हुई वारदात के बाद सनसनी फैली, पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था विवाद

भोपाल। सरस्वती स्कूल के सामने छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर बवाल हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। एक गुट ने चाकू से वार करके दो छात्रों को घायल कर दिया। जिसमें एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। हबीबगंज थाना पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। हमले के पीछे पुरानी रंजिश होने की बात सामने आई है।
पेट में लगा चाकू का वार
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार हमले में गंभीर रुप से जख्मी 18 वर्षीय विनय चतुर्वेदी (Vinay Chaturvedi) है। पुलिस ने उसके दोस्त 16 वर्षीय छात्र की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। दोनों शिवाजी नगर (Shivaji Nagar) में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर (Shivaji Shishu Mandir) स्कूल में ही पढ़ते हैं। दोनों ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ते हैं। हमला 20 मार्च की शाम साढे पांच बजे हुआ था। उस वक्त दोनों परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकले थे। तभी वहां पुरानी रंजिश को लेकर भीम नगर (Bheem Nagar) में रहने वाले आरोपी छोटा, अन्ना और वरूण वहां पहले से खड़े थे। तीनों पहले सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पहले पढते थे। तीनों की हमले में जख्मी विनय चतुर्वेदी से पुरानी रंजिश चल रही थी। विनय चतुर्वेदी को पेट में चाकू का गंभीर वार लगा है। उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती कराया गया है। हबीबगंज थाना पुलिस ने प्रकरण 157/25 दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच एसआई शिवेंद्र पाठक (SI Shivendra Pathak) कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।