Bhopal Molestation Case: अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था परेशान

Share

दसवीं कक्षा की छात्रा को करता था उसके बुलाई जगह पर आने के लिए मजबूर

Bhopal Molestation Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) लॉक डाउन के दौरान अपनी बुलाई जगह पर आने के लिए मजबूर करने का मामला (Bhopal Molestation Case) सामने आया है। यह घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। पुलिस को पड़ताल में एक व्यक्ति के नाम का पता चला है। आरोपी की बदसलूकी (Bhopal Bulling Case) की शिकार कक्षा दसवीं की छात्रा है। पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़, फोन करके धमकाने के अलावा पॉक्सो एक्ट में मामला (Bhopal Eve Teasing Case) दर्ज कर लिया है। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल निकालकर आरोपी का पता लगा रही है।

निशातपुरा पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि घटना लॉक डाउन के दौरान की है। लगभग डेढ़ महीने से आरोपी गोल्डी ठाकुर (Goldie Thakur) छात्रा को परेशान कर रहा था। छात्रा कक्षा दसवीं में पढ़ती है। उसने आरोपी गोल्डी ठाकुर से परेशान होकर सारी बात परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजन निशातपुरा थाने पहुंचे। छात्रा ने बताया कि आरोपी के पास उसकी एक अश्लील तस्वीर (Bhopal Nude Picture Case) है। हालांकि यह तस्वीर कब और कैसे उसके पास पहुंची यह पता नहीं चल सका है। उसी तस्वीर को वायरल करके बदनाम करने की धमकी देकर वह उसको बुलाने पर आने के लिए मजबूर करता था। मामले की जांच कर रहे एसआई संतराम खन्ना ने बताया कि अभी आरोपी गोल्डी ठाकुर नहीं मिला है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास के लिए मोबाइल कॉल डिटेल की मदद ली जा रही है। जिसके बाद यह साफ हो सकेगा कि गोल्डी ठाकुर और पीड़ित छात्रा कब एक—दूसरे के संपर्क में आए थे। फिलहाल यह भी मालूम नहीं हुआ है कि गोल्डी ठाकुर बालिग है अथवा नाबालिग।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: चोरी की रकम से कर रहा था प्रॉपर्टी में निवेश

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!