Bhopal Eve Teasing: छात्रा से बीच सड़क पर छेड़छाड़, भाई को पीटा

Share

भोपाल में महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के चार मामले दर्ज

Bhopal Eve Teasing
सांकेतिक फोटो

भोपाल। छात्रा समेत चार लोगों के साथ सरेराह छेड़छाड़ (Bhopal Eve Teasing Case) की गई। मामले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) जिले के हैं। यह मामले गोविंदपुरा, टीटी नगर, बैरसिया और नजीराबाद थाना क्षेत्र के हैं। गोविंदपुरा में हुई घटना (Bhopal Molestation Case) के वक्त छात्रा के साथ उसका भाई भी था। जिसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में कोई स्थिति साफ नहीं की है।

गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में हुई छेड़छाड़ की घटना शक्ति नगर इलाके की है। छात्रा भाई के साथ बाजार में दवा खरीदने आई थी। तभी एक बाइक पर सवार दो युवकों ने छात्रा से छेड़छाड़ की। जब छात्रा के भाई ने ऐसा करने से रोका तो आरोपी उसको पीटकर भाग गए। घटना 24 जनवरी की शाम साढ़े चार बजे की है। इस मामले में पुलिस को कोई खबर नहीं थी। जबकि पीड़ित परिवार 25 जनवरी की दोपहर डेढ़ बजे थाने पहुंचा तो मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच एएसआई मुकेश स्थापक (ASI Mukesh Sthapak) के पास है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के संबंध में गिरफ्तारी के बाद ही कोई स्थिति साफ हो सकेगी। इधर, टीटी नगर थाना क्षेत्र में मॉडल स्कूल के सामने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। आरोपी का नाम अजय बुनकर बताया जा रहा है।
उधर, राजधानी भोपाल के देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया और नजीराबाद थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ की घटना हुई है। बैरसिया पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी रशीद खां और राम सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इसी तरह नजीराबाद पुलिस ने बाबूलाल तंवर और रामस्वरूप तंवर के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी एक ही समाज के हैं और आपस में रिश्तेदार भी है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छेड़छाड़ की एफआईआर के बाद लापता हुई नाबालिग
Don`t copy text!